नीतीश मंत्रिमंडल में 26 मंत्री, भाजपा से 16, जदयू से 6, एलजेपी (रा) से 2, हम से 1 और आरएलएम से 1 बने मंत्री, तीन महिला और एक मुस्लिम
नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों में भाजपा से 16, जदयू से 6 और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री, एलजेपी (रा) से 2, हम से 1 और आरएलएम से 1 मंत्री बने हैं.
Nitish Kumar : नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं उप मुख्यमंत्री के रूप में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली. इनके बाद जदयू के विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी और भाजपा के मंगल पांडेय तथा दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद की शपथ ली.
इनके बाद लेसी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संतोष सुमन और सुनील कुमार ने शपथ ली. बाद में जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेन्द्र मेहता, रमा निषाद, नारायण प्रसाद ने शपथ ली. सबसे अंत में लखेंद्र पासवान, श्रेयसी सिंह, प्रमोद कुमार, संजय पासवान, संजय सिंह और दीपक प्रकाश ने शपथ ली.
नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों में भाजपा से 16, जदयू से 6 और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री, एलजेपी (रा) से 2, हम से 1 और आरएलएम से 1 मंत्री बने हैं. मंत्रिमंडल में नीतीश कुमार के अतिरिक्त 25 नेताओं में मंत्री पद की शपथ ली है. इसमें तीन महिला लेसी सिंह,रमा निषाद और श्रेयसी सिंह हैं. वहीं मुस्लिम वर्ग से सिर्फ एक मंत्री जमा खान बने हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने सुबह करीब 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से वे हेलीकॉप्टर से सीधे गांधी मैदान गए. बता दें कि, नीतीश कुमार सुबह 11.30 बजे 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.