Patna news - मंत्री जीवेश मिश्रा के इस्तीफे की मांग करनेवाले पप्पू यादव, रोहिणी आचार्य सहित पांच लोगों को बीजेपी ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

Patna news - नकली दवा बनाने के मामले में मंत्री जीवेश मिश्रा के इस्तीफे के मांग पर अड़ी कांग्रेस पर बीजेपी हमलावर हो गई है। पार्टी के विधि प्रकोष्ठ ने पप्पू यादव सहित पांच बड़े नेताओं को नोटिस जारी किया है।

जीवेश मिश्रा पर लगे आरोप पूरी तरह बेबुनियाद- फोटो : NEWS4NATION

Patna - भाजपा के विधि प्रकोष्ठ ने जीवेश मिश्रा पर लगे आरोपों को निराधार बताया। भाजपा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता  सुप्रीया श्रीनेत पर निशाना  साधते हुए कहा कि उन्होंने कोर्ट का अपमान करने का काम किया है। इसके साथ भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने सुप्रिया श्रीनेत, सांसद पप्पू यादव, रोहिणी आचार्य, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्या लोगों को नोटिस जारी किया गया है.  

विधि प्रकोष्ठ के वकील नरेश दीक्षित ने साफ कर दिया कि जीवेश मिश्रा किसी भी दवाई बनानेवाली कंपनी के न तो  मालिक हैं, न ही किसी दवा कंपनी  से जुड़े हैं। ऐसे में  उनका नकली दवाई बनानेवाली कंपनी से जुड़े  होने से का सवाल ही नहीं है। उनका मैनेजमेंट से दूर दूर तक कोई लाभ नहीं है। 

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जीवेश मिश्रा भाजपा से जुड़े हैं, इसलिए कोर्ट ने उन्हें तीन साल की सजा नहीं सुनाई। यह पूरी तरह के कोर्ट के अपमान का मामला है। कांग्रेस ने जीवेश मिश्रा की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है। 

इस दौरान भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा कि कांग्रेस ने जीवेश मिश्रा पर जूठा आरोप लगाया है कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने बेबुनियाद बात की है। जिसमें  रोहिणी आचार्य , पप्पू यादव , ऋषि मिश्रा , कांग्रेस पार्टी , सहित 5 लोगों को नोटिस भेजा गया और 15 दिन में जवाब मांगा है नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।