BPSC 71st: BPSC 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को, आयोग ने जारी किया नोटिस, जानिए दिशा-निर्देश

BPSC 71st: बिहार लोक सेवा आयोग ने पटना स्थित अपने कार्यालय से यह आवश्यक सूचना जारी की है। आयोग ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और सभी निर्देशों का पालन करें।

BPSC 71st PT exam- फोटो : social media

BPSC 71st: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह परीक्षा आगामी 13 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। बीपीएससी के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा राज्य के सभी जिलों में एक साथ कराई जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

आयोग ने जारी की आधिकारिक सूचना

बिहार लोक सेवा आयोग ने पटना स्थित अपने कार्यालय से यह आवश्यक सूचना जारी की है। आयोग ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और सभी निर्देशों का पालन करें। सूचना पर बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर हैं। आयोग ने कहा है कि इस परीक्षा से जुड़ी अन्य विस्तृत जानकारियां जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

फर्जी खबरों से रहे सावधान 

बता दें कि, बीते दिन भी बीपीएससी ने इसको लेकर सूचना जारी किया था। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पष्ट किया था कि 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर 2025 को ही आयोजित होगी। आयोग ने सोशल मीडिया के ऑफिशियल X हैंडल और नोटिफिकेशन के जरिए अभ्यर्थियों को फर्जी खबरों से सतर्क रहने की अपील की थी। 

केवल ऑफिशियल वेबसाइट से लें जानकारी

बीपीएससी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे सिर्फ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर साझा की गई सूचनाओं पर ही भरोसा करें। किसी भी तरह की मनगढ़ंत या भ्रामक जानकारी पर ध्यान न दें।

एडमिट कार्ड इस सप्ताह जारी होंगे

आयोग ने कहा है कि सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रवेश पत्र इसी सप्ताह डाउनलोड के लिए जारी किए जा सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र और जिले की जानकारी भी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होगी। लॉग इन डिटेल दर्ज कर उम्मीदवार इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

परीक्षा पैटर्न और भर्ती प्रक्रिया

बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनके लिए कुल 120 मिनट का समय निर्धारित है। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और परीक्षा पेन-पेपर मोड में ली जाएगी। प्रीलिम्स पास करने वाले अभ्यर्थी मेन्स परीक्षा के लिए क्वालीफाई करेंगे इसके बाद इंटरव्यू होगा। सभी चरण पूरे होने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1298 पदों पर नियुक्तियां होंगी।