Bihar News: बिहार में BSAP जवान ने कर दिया बड़ा कांड, रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर छात्र से लाखों की ठगी

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। इसी कड़ी में बीएसएपी जवान ने एक छात्र के साथ बड़ा कांड कर दिया। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर छात्र से जवान से लाखों की ठगी की घटना को अंजाम दिया है।

छात्र के साथ लाखों की ठगी - फोटो : social media

Bihar News:  राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां रेलवे में टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) की नौकरी दिलाने के नाम पर एक छात्र से करीब सात लाख रुपये की ठगी का मामला उजागर हुआ है। ठगी करने वाला कोई और नहीं बल्कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP)-3 में तैनात जवान संजय कुमार सिंह बताया जा रहा है।

छात्र के साथ बड़ा कांड

इस मामले में मधुबनी जिले के रूपन कुमार झा ने पटना के कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित छात्र के मुताबिक, आरोपी जवान ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए कहा कि उसका आदमी रेलवे में ऊंचे पद पर तैनात है और वह उसे टीटीई की नौकरी दिला सकता है। इसी झांसे में आकर रूपन झा ने मार्च से अप्रैल 2017 के बीच करीब ₹6.93 लाख रुपये दो किस्तों में ऑनलाइन और कैश दोनों माध्यमों से आरोपी को दिए।

BSAP-3 जवान ने छात्र को ठगा

पीड़ित का आरोप है कि आरोपी जवान ने न सिर्फ फॉर्म भरवाया और परीक्षा दिलवाई, बल्कि झूठे वादों में फंसाकर उससे जमीन तक बिकवा दी। जब नौकरी नहीं लगी और रूपन झा ने पैसे लौटाने की मांग की तो आरोपी टाल-मटोल करने लगा। सूत्रों के अनुसार, आरोपी संजय कुमार सिंह फिलहाल बोधगया स्थित BSAP-3 में पदस्थापित है। 

जांच में जुटी पुलिस 

कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित दस्तावेज व लेन-देन के प्रमाण जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ठगी का मामला सत्य प्रतीत हो रहा है, और जल्द ही आरोपी जवान से पूछताछ की जाएगी। गौरतलब हो कि बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट