Bihar job - पटना हाईकोर्ट ने इतने पदों पर इंटर पास अभ्यर्थियों के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, 81 हजार मिलेगी सैलरी

Bihar job - पटना हाईकोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें योग्यता सिर्फ इंटर पास है।

पटना हाईकोर्ट में निकली बंपर वैकेंसी- फोटो : NEWS4NATION

Patna - बिहार के कई विभागों में लगातार नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली जा रही है।  जिसमें अब पटना हाईकोर्ट में भी नौकरी पाने का अवसर मिलने जा रहा है। पटना हाईकोर्ट ने युवाओं के लिए स्टेनोग्राफर के 111 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।  यह भर्ती न केवल शैक्षणिक रूप से योग्य उम्मीदवारों के लिए है, बल्कि इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 81,100 रुपए तक की शानदार सैलरी भी दी जाएगी। 

12वीं के साथ शार्टहैंड और टाइपिंग जरुरी

इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) पास किया हो. साथ ही, उनके पास अंग्रेजी शॉर्टहैंड और टाइपिंग का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। जिसमें शॉर्टहैंड स्पीड:न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट और टाइपिंग स्पीड:न्यूनतम 40 शब्द प्रति मिनट (अंग्रेजी में) होना जरुरी  है।  

25 हजार से 81 हजार सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपए से 81,100 रुपए प्रति माह तक सैलरी मिलेगी. इसके साथ ही अन्य सरकारी भत्ते भी मिल सकते हैं। 

कितनी होगी आयु सीमा

उम्मीदवार की उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. 

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, EWS, BC, EBC: 1100 रुपए
  • SC, ST, OH (दिव्यांग): 550 रुपए 

  • कैसे करें आवेदन?
  • पटना हाईकोर्ट की वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं.
  • Recruitment सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती लिंक खोलें.
  • Apply Now पर क्लिक कर पंजीकरण करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.