बसंत पंचमी के दिन गंगा नदी में नहाने आए बस ड्राइवर की डूबने से मौत, डूबने का तमाशा देखते रहे लोग

गंगा नदी में नहाए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि जब वह डूबने लगा तो मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन घाट पर मौजूद किसी व्यक्ति ने उसकी मदद नहीं की। बाद में घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया।

बसंत पंचमी के दिन गंगा नदी में नहाने आए बस ड्राइवर की डूबने से मौत, डूबने का तमाशा देखते रहे लोग

BADH - बसंत पंचमी के दिन बाढ़ के उमानाथ घाट पर गंगा स्नान करने आए एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई। डूबने के बाद स्थानीय के द्वारा सूचना प्रशासन को दी गई। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की सहायता से खोजबीन प्रारंभ कर दी। जिसके बाद उसके शव को खोजने में कामयाबी मिली।

तमाशाबीन बन डूबते देखते रहे लोग

 बताया जाता है कि 48 वर्ष का एक व्यक्ति नहाने के लिए गंगा नदी में उतरा उसके बाद पानी की गहराई में चला गया। जब वह डूब रहा था तो सहायता के लिए लोगों से गुहार लगा रहा था, लेकिन किसी व्यक्ति ने उसे बचाने की हिम्मत नही जुटाई। सभी तमाशबीन बनकर वहीं खड़े देखते रहे और वह डूबता रहा। अंततः वह व्यक्ति गंगा नदी में डूब गया। 

उसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को दिए जाने के बाद प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की सहायता से डूबे हुए शख्स की तलाश की गई। घंटों मशक्कत करने के बाद स्थानीय नाविकों एवं गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकाल लिया गया, जिसकी पहचान 48 वर्षीय विजय यादव, पिता- लालू यादव के रूप में की गई है, जो नवादा जिला के कौआकोल के बरियारपुर का रहने वाला बताया जाता है। 

बस का ड्राइवर

मृतक विजय यादव के पास से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बस का चाभी, मोबाइल तथा 410 रुपए पुलिस को प्राप्त हुई है। उनकी परिजनों से फोन से बात की गई तो पता चला कि वो बस के ड्राइवर थे। फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा करने में जुटी है और पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है।

बाढ़ से रविशंकर रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।


Editor's Picks