Bihar News: इस दिन से पटना की सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी एक भी बस, जानिए नीतीश सरकार से क्यों नाराज है चालक
Bihar News: पटना की सड़कों पर आपको बस या व्यावसायिक वाहन नहीं दिखेंगी। है ना हैरान कर देने वाली बात, लेकिन यह सच है वाहन संचालकों ने परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है..आइए जानते हैं क्यों...
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर कुछ दिनों के बाद से आपको बस या किसी भी प्रकार की व्यावसायिक वाहन चलती हुई दिखाई नहीं देंगे। जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, बस और व्यावसायिक वाहन चालकों ने अनिश्चित हड़ताल का ऐलान कर दिया है। 23 अगस्त से चालकों का हड़ताल शुरु होने जा रहा है।
25 अगस्त से वाहनों का परिचालन बंद
दरअसल, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने राज्य में बसों के साथ सभी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है। संघ के संरक्षक अमरनाथ पांडेय ने रविवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार उनके साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है और मनमानी कर रही है।
वाहन मालिकों का हो रहा शोषण
पांडेय ने आरोप लगाया कि ई-चालान के नाम पर वाहन मालिकों का शोषण हो रहा है। गाड़ी गैराज में खड़ी है, फिर भी जुर्माना लगाया जा रहा है। चालान भरने के बाद भी ऑनलाइन अपडेट नहीं होता और बस-ट्रक मालिकों से दोबारा जुर्माना लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें जानबुझ कर परेशान किया जा रहा है।
संचालकों से वसूला जा रहा पैसा
संघ का कहना है कि पूरे बिहार में बस पड़ाव की व्यवस्था नहीं है, फिर भी संचालकों से पैसा वसूला जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सरकार को सौंपा जाएगा और यदि सकारात्मक पहल नहीं हुई तो 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी।