Bihar EVM Candidate Photo: अब ईवीएम पर दिखेगा उम्मीदवार का नाम, निशान और रंगीन चेहरा,बिहार से होगा नई तकनीक का आगाज
Bihar EVM Candidate Photo: भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस बार की ईवीएम बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों का नाम, चुनाव चिन्ह के साथ उनकी कलर फोटो भी छपी होगी।
Bihar EVM Candidate Photo: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब सिर्फ़ सियासी जंग नहीं, बल्कि तकनीकी बदलाव की भी मिसाल बनने जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस बार की ईवीएम बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों का नाम, चुनाव चिन्ह के साथ उनकी कलर फोटो भी छपी होगी।
दरअसल, चुनावों में लंबे समय से एक दुविधा रहती थी हमनाम प्रत्याशी। कई बार एक ही नाम वाले कई उम्मीदवार मैदान में उतर जाते हैं और मतदाता कंफ्यूजन में फँसकर ग़लत बटन दबा देते हैं। आयोग का कहना है कि इस समस्या का स्थायी हल अब कलर फोटो से मिलेगा।
ईवीएम पर प्रत्याशी का चेहरा तीन-चौथाई हिस्से में होगा, ताकि पहचान साफ़ हो।सभी नाम और NOTA को गहरे फॉन्ट (साइज़ 30) में छापा जाएगा।विधानसभा चुनावों में
सभी प्रत्याशियों के नाम और नोटा एक ही फॉन्ट व साइज में होंगे, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी या पक्षपात की गुंजाइश न रहे।
बिहार से शुरू होने वाला यह प्रयोग अब देश के बाकी चुनावों में भी अपनाया जाएगा। आयोग का साफ़ कहना है कि यह बदलाव वोटर को "चेहरा देखकर वोट डालने की सहूलियत" देगा और लोकतंत्र की प्रक्रिया और पारदर्शी होगी।
इस बार चुनाव आयोग पूरी तैयारी में है। वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) जारी है और 30 सितंबर को फाइनल लिस्ट आने के बाद किसी भी वक़्त बिहार चुनाव की तारीख़ों का एलान हो सकता है।
243 विधानसभा सीटों पर होने वाली इस लड़ाई में अब सिर्फ़ नाम या निशान नहीं, बल्कि चेहरा भी दांव पर होगा। और यही चेहरा तय करेगा कि सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठेगा।