Bihar Crime: बिहार विश्वविद्यालय के वीसी के फेसबुक अकाउंट हैक की कोशिश , पीएचडी पेपर लीक से माहौल हुआ गरम
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर स्थित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय के फेसबुक अकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक करने की कोशिश की है।..

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर स्थित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय के फेसबुक अकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक करने की कोशिश की। हालांकि, कुलपति ने इसे रोक दिया और अपने अकाउंट पर चेतावनी पोस्ट की।
कुलपति ने स्पष्ट किया कि अगर उनके फेसबुक अकाउंट से कोई संदेश आया है तो उस पर कोई प्रतिक्रिया न दें। इससे पहले विश्वविद्यालय में प्रो ज्योति नारायण सिंह के बैंक खाते से साइबर फ्रॉड हो चुका है।
विश्वविद्यालय का माहौल पहले ही पीएचडी एडमिशन टेस्ट का पेपर लीक होने की वजह से गर्म है। रविवार को एलएस कॉलेज परीक्षा केंद्र से परीक्षा प्रश्न पत्र खिड़की के रास्ते बाहर निकल गया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस मामले में एक छात्र को गिरफ्तार किया गया और परीक्षा रद्द कर दी गई।
इसके बाद कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी गेट दोपहर ढाई बजे तक बंद करा दिए और छात्रों का प्रवेश रोका। छात्रों में भारी आक्रोश है। कुलपति ने छात्रों, शिक्षकों और कर्मियों से सहयोग की अपील की।
विश्वविद्यालय में सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में वीसी के फेसबुक अकाउंट हैक प्रयास को गंभीर माना जा रहा है। हालांकि, विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग लेट सेशन और अवैध वसूली के लिए बदनाम है, और छात्रों को छोटे-मोटे काम के लिए बार-बार दौड़ना पड़ता है।
इस घटना ने शिक्षा जगत में हलचल मचा दी है और साइबर सुरक्षा तथा परीक्षा प्रबंधन के मामलों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।