Bihar Crime News : पटना में मीडियाकर्मी के घर चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दो बाइक से आये चार चोर, 35 लाख के गहने पर किया हाथ साफ़

Bihar Crime News : पटना के कंकडबाग में मीडियाकर्मी के घर चोरी करने आये बदमाशों को उसके साथ छोड़ गए. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है......पढ़िए आगे

मीडियाकर्मी के घर चोरी - फोटो : social media

PATNA : राजधानी के कंकडबाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी में रहनेवाले मीडियाकर्मी रुपेश कुमार और मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव राजीव कुमार के घर में चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है की चार चोर दो बाइक पर सवार होकर आये थे। दो चोर घर के अन्दर चले गए और दो वापस लौट गए। 

घर में घुसे चोरों ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फुटेज के मुताबिक चोर रात के 1.36 बजे घर में घुसे और 1.56 बजे वापस लौट गए। मीडियाकर्मी के घर में जाकर एफएसएल की टीम ने जांच किया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक चोरी ने मात्र 20 मिनट में 35 लाख रूपये के गहने, 10 हज़ार रूपये नगद और एक लैपटॉप पर हाथ साफ़ कर दिया। रुपेश कुमार अपने परिवार के साथ सुपौल स्थित अपने गांव गये हुए थे।  इसी बीच चोरों ने सोमवार की देर रात दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया। रुपेश के मोबाइल पर कैमरे का नोटिफिकेशन भी आया था। मोबाइल फोन पर दो कैमरा एक्सेस नहीं होने के कारण उन्हें शक हुआ।  इसके बाद पड़ोसी को मामले की जानकारी दी। वह उनके घर पर गये और तभी चोरी होने की पुष्टि हुई। हालाँकि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दो चोरों की तस्वीर कैद हो गयी है। 

वहीँ मीडियाकर्मी रुपेश कुमार के मकान में रहने वाले मेडिकल रिप्रजेंटेटिव राजीव कुमार के फ्लैट में भी चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। उनके फ्लैट से भी चोर ने तीन लाख के गहने व अन्य सामान की चोरी कर ली। राजीव ने बताया कि उन्हें भी पड़ोसी से चोरी होने की जानकारी मिली। उनके घर से 2.30 लाख के गहने, आइफोन और 10 हजार नकद की चोरी हुई है।