76 th REPUBLIC DAY : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पदम् पुरस्कारों का किया ऐलान, बिहार से दो लोग पदम् श्री होंगे सम्मानित

76 th REPUBLIC DAY : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पदम् पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. इस साल बिहार से दो लोगों को पदम् श्री देने की घोषणा की गयी है.....पढ़िए आगे

76 th REPUBLIC DAY : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पदम् पुरस्कारों का किया ऐलान, बिहार से दो लोग पदम् श्री होंगे सम्मानित
पदम् पुरासकारों का ऐलान - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA :  गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पदम् पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. बिहार से दो लोगों को पदम् पुरस्कार देने की घोषणा किया गया है.पद्म पुरस्कार बिहार के दो लोगों को राष्ट्रपति पुरस्कार देंगी. भीम भावेश और निर्मला देवी को पदम् श्री से सम्मानित किया जायेगा. डॉ. भवेश पिछले दो दशकों से मुसहर समुदाय के बच्चों की शिक्षा और उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने हजारों बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाया है, एक पुस्तकालय की स्थापना की है और कई अन्य सामाजिक कार्य किए हैं।  निर्मला देवी का नाम भी शामिल किया गया है, सुजनी कढ़ाई को समर्पित किया गया है.

पद्म पुरस्कार भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है, जिसकी घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है। ये पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं: पद्म विभूषण (असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए), पद्म भूषण (उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा) और पद्म श्री (विशिष्ट सेवा)। 

यह पुरस्कार उन सभी गतिविधियों या विषयों में उपलब्धियों को मान्यता देने का प्रयास करता है, जिनमें सार्वजनिक सेवा का तत्व शामिल होता है। पद्म पुरस्कार हर साल प्रधानमंत्री द्वारा गठित पद्म पुरस्कार समिति की सिफारिशों के आधार पर प्रदान किए जाते हैं। नामांकन प्रक्रिया जनता के लिए खुली है। यहां तक कि स्वयं नामांकन भी किया जा सकता है।

Editor's Picks