Bihar Politics: 243 सीटों पर चिराग की तैयारी, सीट बंटवारे के पहले नीतीश-भाजपा की बढ़ाई टेंशन

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासावन की पार्टी लगातार एनडीए की टेंशन बढ़ा रही है। एक बार फिर जमुई सांसद ने सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है जिससे कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या चिराग एनडीए से नाता तोड़ लेंगे?

243 सीट पर लोजपा(रा) की तैयारी - फोटो : reporter

Bihar Politics: लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती और प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने नव संकल्प महासभा का लेकर जानकारी दी। जमुई सांसद अरुण भारती ने बताया कि नव संकल्प महासभा की शुरुआत आरा से हुई थी। अब 4 सितंबर को सुबह 11 बजे मुजफ्फरपुर में इसका आयोजन होगा, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' और विकसित बिहार की रूपरेखा पर अपनी योजना और रणनीति सामने रखेंगे।

चुनाव की तैयारी और सीट बंटवारे पर रुख

243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर अरुण भारती ने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर मजबूती से तैयारी कर रही है। हालांकि, अंतिम फैसला एनडीए के घटक दलों के बीच सहमति बनने पर लिया जाएगा। सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि पांचों घटक दलों के बीच सम्मानजनक समझौता होना चाहिए। समानता नहीं होने पर यह गठबंधन के लिए सही नहीं होगा। 20 सीटों पर पार्टी लड़ने की चर्चा को उन्होंने फेक न्यूज़ करार दिया।

विपक्ष का रवैया निंदनीय

विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा को निशाने पर लेते हुए अरुण भारती ने कहा कि यह यात्रा केवल राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का कार्यक्रम बनकर रह गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपशब्द प्रयोग किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय है। तेजस्वी यादव का हालिया बयान जंगलराज की याद दिलाता है, जब गोली और बम से उड़ाने जैसी भाषा का इस्तेमाल होता था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद का इतिहास ऐसे शब्दों से भरा पड़ा है।

जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष 

अरुण भारती ने कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बिहार की जनता अब पुरानी स्थिति दोबारा नहीं आने देगी। बता दें कि बीते दिन अरुण भारती ने कहा था कि लोजपा(रा) 43 से लेकर 137 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 43 से 137 के बीच में सीट मिला है पार्टी के लिए सम्मानजनक होगा। ऐसे में अब देखने होगा कि लोजपा(रा) के इस दावे का असर आगे क्या होगा।

पटना से