Patna Crime: पटना में पटेल छात्रावास के लड़कों पर गंभीर आरोप! छात्रों ने युवक को अगवा कर मांगी 50 लाख की रंगदारी, की मारपीट

Patna Crime: पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के पटेल छात्रावास में छात्रों पर युवक को अगवा कर 50 लाख रंगदारी मांगने और मारपीट का आरोप लगा है। पीड़ित अदिल शौकत ने कदमकुआं थाने में केस दर्ज कराया।

Patna Crime
छात्रों ने युवक को अगवा कर मांगी 50 लाख की रंगदारी- फोटो : news4nation

Patna Crime: पटना के फुलवारी शरीफ थाना में स्थित पटेल छात्रावास के छात्रों पर मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। पीड़ित अदिल शौकत, जो गर्दनीबाग पटना का रहने वाला है। उसने आरोपी युवक पर कदमकुआं थाने में केस दर्ज किया है. उसने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अदिल शौकत गर्दनीबाग पटना का निवासी हूं। मैं अपने घर से दिनांक 29/08/25 समय 11:30  बजे दिन में घर से रमना रोड जाने के लिए निकला था। तभी  पटेल छात्रवास के पास किडनैप कर लिया गया। मेरे साथ दो अन्य साथी अरशद खान और गोपी शिवा को भी पकड़ लिया गया। 

हमलोगों ने  पटेल छात्रवास ले गए, जहां हमें पूरे 3 घंटों तक रखा गया। उस दौरान लगभग 50 की संख्या में लड़कों ने हमें छोड़ने के लिए 50 लाख कि रंगदारी मांगी। मेरे पास के 3 लाख रुपये एवं 4 मोबाइल फोन ले लिया गया। उन्होंने बंदूक से मारा। इसके अलावा बंदूक को मुंह में डाल दिया। हमारे साथ छत पर ले जाकर मारपीट की गई। इसके अलावा मारपीट की वीडियो भी बनाई। हालांकि, किसी तरह जान बचाकर हमलोग भाग निकले। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट