Muzaffarpur politics: मुजफ्फरपुर के गायघाट में राजद विधायक निरंजन राय का जनता ने किया कड़ा विरोध, गांव से बाहर जाने का सुनाया फरमान

Muzaffarpur politics: मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में राजद विधायक निरंजन राय का जनता द्वारा बार-बार विरोध किया जा रहा है। धोबौली गांव में पुल निर्माण मुद्दे पर आक्रोशित लोगों ने विधायक को गांव से बाहर जाने का फरमान सुना दिया।

Muzaffarpur politics:

Muzaffarpur politics: मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक का अपने ही विधानसभा क्षेत्र में विरोध का सिलसिला नहीं रुक रहा है।कभी धरने पर बैठे लोगो से मिलने पहुंचते ही विधायक जी का विरोध शुरू हो जाता है तो कभी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सामने ही विधायक जी के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लग जाता है। अब तो हद हो गई इस बार तो महिलाओं ने विधायक जी का विरोध इस कदर किया है की हम सुना भी नहीं सकते।

दरअसल गायघाट विधासभा क्षेत्र के वर्तमान राजद विधायक निरंजन राय इन दिनों अपने ही विधानसभा क्षेत्र में सुर्खियों में बने हुए हैं। कारण जनता का आक्रोश लगातार विधायक जी का अपने ही विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र के लोगों के द्वारा विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अभी हाल ही के दिनों की अगर बात कर ले तो वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का काफिला विधायक जी के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा था। तभी विधायक जी के खिलाफ वहां के स्थानीय लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए थे, जिससे नाराज राहुल गांधी स्थानीय विधायक जी का अंग वस्त्र भी स्वीकार नहीं किया और ना ही उनसे मुलाकात की स्वीकार नहीं किया। 

 राजद विधायक निरंजन राय की र्दुदशा

एक बार फिर गायघाट के राजद विधायक निरंजन राय अपने विधानसभा क्षेत्र के धोबौली गांव में पहुंचे थे। जहां के स्थानीय लोग पुरानी बागमती नदी के धार पर गांव से चंदा इकट्ठा कर पुल का निर्माण कार्य कर रहे थे। उसी पुल में चंदा देने पहुंचे थे राजद विधायक निरंजन राय तभी वहां के स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और नेताजी को गांव से बाहर जाने का फरमान सुना दिया। लोगों ने कहा कि जिस पुल के लिए 30 साल से लोग मांग कर रहे हैं वह आज तक किसी भी नेताओं के द्वारा नहीं बनाया गया। हर बार जब चुनाव नजदीक आता है तो विधायक और नेताजी वोट मांगने चले आते हैं। चुनाव हो जाता है तो फिर नेता जी का कोई पता नहीं चल पाता है साथ ही लोगों ने कहा है कि इस बार के चुनाव में किसी भी दल के नेता का गांव में प्रवेश वर्जित रहेगा।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट