Bihar Politics: 'माँ-बहनों का अपमान राजद की पहचान', तेजस्वी यादव की पार्टी पर भड़के चिराग पासवान, कहा- मेरी माँ के लिए भी....
Bihar Politics: माँ-बहनों का अपमान करना राजद की पहचान है, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहे जाने को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की सभा में उनकी माँ को भी गाली दी गई थी...
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी इस क़दर बढ़ चुकी है कि हर दिन सियासी मंजर किसी नए विवाद का गवाह बन रहा है। शनिवार को आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया। बीजेपी का आरोप है कि वैशाली जिले की महुआ विधानसभा में आयोजित जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीति का माहौल और भी तपीश भरा हो गया है। हालांकि न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा हमला बोला है। चिराग ने कहा है कि राजद की पहचान ही माँ-बहनों के अपमान से है।
राजद की पहचान ही गाली देना
चिराग पासवान ने ट्विट कर के कहा कि, ये राजद के माई-बहिन योजना की पहचान है....एक बार फिर राजद के राजनीतिक कार्यक्रम में पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। यह घटना राजद की ओछी मानसिकता को उजागर करती है, जिसे उनके शीर्ष नेतृत्व ने कभी गंभीरता से लिया ही नहीं। कहीं न कहीं ऐसे लोगों को मौन सहमति भी मिलती है।
चिराग का बड़ा हमला
उन्होंने आगे कहा कि, ये कोई पहली बार नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी यही घटना घटी थी जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की उपस्थिति में ही मुझे और मेरी मां के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। उस वक्त यदि नेता प्रतिपक्ष ने अपने कार्यकताओं और समर्थकों को समझाया होता तो संभवतः पुनः आज प्रधानमंत्री जी की स्वर्गीय माता जी का इस तरीके से अपमान ना हुआ होता। माताओं - बहनों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल राजद की पहचान रही ही है। ऐसे में बिहार की जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है। चुनाव नजदीक है , सबका जवाब बिहार की जनता अवश्य देगी।
पीएम मोदी की दिवंगत माँ को गोली
बता दें कथित तौर पर तेजस्वी यादव ने वैशाली जिले के पातेपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद महुआ पहुंचे थे। गांधी मैदान में आयोजित इस सभा में भारी भीड़ जुटी थी। जैसे ही तेजस्वी मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान भीड़ में से किसी ने पीएम मोदी को लेकर गाली-गलौज कर दी और उनकी मां पर भी असम्मानजनक टिप्पणी कर दी। वीडियो में यह आवाज़ साफ़ सुनाई देती है, जिससे बीजेपी को सियासी हमला करने का मौका मिल गया।
राजनीतिक संस्कृति का पतन
बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह केवल व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं बल्कि “राजनीतिक संस्कृति का पतन” है। पार्टी का आरोप है कि आरजेडी हमेशा से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नफरत फैलाने की सियासत करती रही है और अब तो यह उनके परिवार तक जा पहुंची है। वहीं आरजेडी खेमे ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है।