Bihar News : मुख्य सचिव के आश्वासन के बाद खत्म हुई विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों की हड़ताल, विभाग ने दावे को किया ख़ारिज

Bihar News : मुख्य सचिव के आश्वासन के बाद खत्म हुई विशेष सर्

PATNA : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने हाल ही में कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रकाशित उस खबर का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद बर्खास्त विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गई है। विभाग ने इस खबर को "तथ्यहीन, भ्रामक एवं असत्य" बताया है।

विभाग द्वारा जारी एक स्पष्टीकरण में कहा गया है कि तथाकथित 'भेंट' किसी भी आधिकारिक बैठक का हिस्सा नहीं थी। दरअसल, मुख्य सचिव विधायकों से मुलाकात कर रहे थे, और उन्हीं में से एक विधायक के साथ एक संघ का व्यक्ति भी मौजूद था। उस व्यक्ति ने व्यक्तिगत तौर पर संविदा कर्मियों की हड़ताल का मुद्दा उठाने की कोशिश की।

इस पर, मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि इस मामले में विभाग द्वारा लिया गया निर्णय ही अंतिम है और उनकी तरफ से किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत आश्वासन नहीं दिया गया।

विभाग ने यह भी कहा कि उक्त समाचार पूरी तरह से भ्रामक है और यह संघ द्वारा खुद को सही साबित करने का एक प्रयास मात्र है। विभाग ने सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध किया है कि वे केवल आधिकारिक और प्रामाणिक स्रोतों से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें।