Bihar News: नए साल के पहले दिन सुबह सुबह यहां पहुंचे सीएम नीतीश, पटना से हुए रवाना
Bihar News: सीएम नीतीश कुमार हर साल की तरह इस साल भी सुबह सुबह अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम नीतीश की माँ का आज पुण्यतिथि है। सीएम नीतीश अपनी माँ को श्रद्धांजलि देंगे।
Bihar News: नए साल का आगाज हो गया है। नए साल के अवसर पर सुबह सुबह सीएम नीतीश कुमार अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा के लिए रवाना हुए। कल्याण बीघा में सीएम नीतीश अपनी माँ को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। दरअसल, 1 जनवरी को मुख्यमंत्री की माता परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि भी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांव पहुंचकर अपनी मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इलाके में सुरक्षा की चौकस व्यवस्था
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कल्याण बीघा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। बताया जा रहा है कि नए साल के अवसर पर मुख्यमंत्री अपने गांव में स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे। हर साल की तरह इस बार भी नीतीश कुमार मां की पुण्यतिथि पर गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर पारिवारिक और सामाजिक परंपराओं का निर्वहन करेंगे।
हर साल 1 जनवरी को गांव जाते हैं नीतीश
सीएम नीतीश हर साल 1 जनवरी को अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा जाते हैं। कल्याण बिगहा में सीएम नीतीश अपनी माँ स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
भारी पुलिस बल तैनात
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसपी भारत सोनी ने पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल के अनुसार, हरनौत बाजार से लेकर कल्याण बिगहा गांव तक प्रमुख चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके बेटे निशांत और भाई भी कार्यक्रम में शामिल होंगे और स्वर्गीय परमेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट