Bihar Politics: अभी अभी सीएम नीतीश ने बुलाई बड़ी बैठक, सम्राट चौधरी, विजय चौधरी सहित कई बड़े नेता पहुंचे, विभाग बंटवारे पर चर्चा तेज
Bihar Politics: बिहार में नई सरकार की गठन के बाद अब विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चाएं तेज है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार थोड़ी देर में विभागों का बंटवारा हो सकता है। जिसको लेकर सीएम आवास पर बैठक हो रही है...
Bihar Politics: बिहार में नई सरकार की गठन हो गई है। सीएम नीतीश के साथ 26 मंत्रियों ने शपथ ली। मंत्रियों के शपथ लेने के बाद अब विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चाएं तेज है। कौन सा विभाग किसको मिलेगा इसको लेकर बातचीत जारी है। इसी बड़ी में सुबह सुबह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सीएम आवास पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी के मंत्रियों के लिए विभागों की लिस्ट सीएम नीतीश को सौंपी। जिसके बाद सीएम नीतीश से मंत्री विजय चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और राज्यसभा सांसद संजय झा मिले। सभी नेताओं के साथ बैठक विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चाएं हो रही है।
थोड़ी देर में हो सकता है विभागों का बंटवारा
सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार थोड़ी देर में सभी मंत्रियों को उनके विभागों की जिम्मेदारी दे दी जाएगी। विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा अब आखिरी दौर में है। सीएम नीतीश अधिकारियों के साथ मुलाकात कर रहे हैं। माना जा रहा है सीएम नीतीश थोड़ी देर में विभागों का भी बंटवारा कर लेंगे। शपथ लिए हुए 24 घंटे हो गए हैं। नीतीश कैबिनेट में फिलहाल 26 मंत्री हैं। फिलहाल इन्हीं मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होगा। नीतीश कैबिनेट का विस्तार बाद में होगा।
नीतीश कैबिनेट के नए मंत्री
बता दें कि, नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं उप मुख्यमंत्री के रूप में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली. इनके बाद जदयू के विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी और भाजपा के मंगल पांडेय तथा दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद की शपथ ली. इनके बाद लेसी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संतोष सुमन और सुनील कुमार ने शपथ ली. बाद में जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेन्द्र मेहता, रमा निषाद, नारायण प्रसाद ने शपथ ली. सबसे अंत में लखेंद्र पासवान, श्रेयसी सिंह, प्रमोद कुमार, संजय पासवान, संजय सिंह और दीपक प्रकाश ने शपथ ली.
बीजेपी 14 और जदयू के 8 मंत्रियों ने ली शपथ
नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों में भाजपा से 14, जदयू से 8 और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री, एलजेपी (रा) से 2, हम से 1 और आरएलएम से 1 मंत्री बने हैं. मंत्रिमंडल में नीतीश कुमार के अतिरिक्त 25 नेताओं में मंत्री पद की शपथ ली है. इसमें तीन महिला लेसी सिंह,रमा निषाद और श्रेयसी सिंह हैं. वहीं मुस्लिम वर्ग से सिर्फ एक मंत्री जमा खान बने हैं.
पटना से रंजन की रिपोर्ट