Bihar News: सीएम नीतीश आज बिहार के 1.11 करोड़ लोगों को देंगे बड़ी सौगात, पहली बार खाते में आएंगे इतने रुपए, मुख्यमंत्री करेंगे ट्रांसफर
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रदेश के 1.11 करोड़ लोगों को बड़ी सौगात देंगे। सीएम नीतीश सबके खाते में रुपए ट्रांसफर करेंगे। पढ़िए आगे....
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 1.11 करोड़ लोगों को बड़ी सौगात देंगे। सीएम नीतीश आज 1.11 करोड़ लोगों की खाते में 1227 करोड़ रुपए देंगे। बता दें कि, बीते दिन ही सीएम नीतीश ने पेशंनधारियों की पेंशन को 400 से 1100 कर दिया था। दरअसल, बिहार के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए खुशखबरी है। आज शुक्रवार यानी 11 जुलाई को राज्य सरकार 1.11 करोड़ पेंशनधारियों के बैंक खातों में कुल 1227 करोड़ रुपये की राशि सीधे डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
लाभार्थियों को मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन
हर लाभार्थी के खाते में इस बार 1100 रुपये डाले जाएंगे। यह पहली बार होगा जब लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन की राशि मिलेगी। गौरतलब है कि पिछले महीने ही नीतीश सरकार ने वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दी थी। इससे लाखों लाभार्थियों को बड़ी राहत मिली है।
राज्यभर में होगा भव्य आयोजन
यह कार्यक्रम सिर्फ पटना तक सीमित नहीं रहेगा। राज्य सरकार इसे चुनावी साल में बड़े स्तर पर आयोजित कर रही है। सभी 38 जिलों के मुख्यालयों, 534 प्रखंड मुख्यालयों, 8053 पंचायतों और 43 हजार से अधिक राजस्व गांवों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। सरकार का दावा है कि इन आयोजनों में पूरे बिहार से 60 लाख से ज्यादा लाभार्थी प्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे। मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में बीते मंगलवार को इस कार्यक्रम को लेकर उच्चस्तरीय बैठक भी हुई थी। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने जिलों व प्रखंडों में आयोजन की पूरी तैयारी रखें।
सीधा प्रसारण और प्रचार सामग्री
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि पटना में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिलों व प्रखंड मुख्यालयों तक सुनिश्चित किया जाए ताकि लाभार्थी सीधे मुख्यमंत्री का संबोधन सुन सकें। इसके अलावा सभी आयोजन स्थलों पर पेंशन योजना से जुड़ी शॉर्ट फिल्में और टीवी विज्ञापन भी दिखाए जाएंगे। प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पेंशनधारियों में इसे लेकर खासा उत्साह है। पहली बार बढ़ी हुई पेंशन का पैसा उनके खाते में आने वाला है। जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।