NEET Student Rape Death: नीट छात्रा हत्याकांड मामले में अब CBI करेगी जांच ! सीएम नीतीश ने पीएम मोदी से की बड़ी मांग

NEET Student Rape Death: नीट छात्रा हत्याकांड मामले में अब सीबीआई जांच करेगी। सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस मामले को सीबीआई को सौंपा जाए। इसकी जानकारी खुद सम्राट चौधरी ने दी है।

सीएम नीतीश की मांग - फोटो : social media

NEET Student Rape Death:  पटना नीट छात्रा हत्याकांड मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार सीएम नीतीश ने इस मामले में सीबीआई जांच का आग्रह भारत सरकार से कर दिया है। इसकी जानकारी खुद गृह मंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी है। सम्राट चौधरी ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है।  पटना के चर्चित नीट छात्रा हत्याकांड ने अब नया मोड़ ले लिया है। मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो  को सौंप दी गई है। इस बड़े फैसले की आधिकारिक तस्दीक बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने की है। लंबे वक्त से पटना पुलिस पर लापरवाही, लीपापोती और सबूत दबाने जैसे संगीन आरोप लग रहे थे। सड़क से संसद के बाहर तक उठे शोर के बाद आखिरकार सरकार को कदम बढ़ाना पड़ा।

CBI जांच की मांग 

बता दें घटना के बाद से ही पूरे बिहार में आक्रोश की आग सुलग रही थी। छात्र संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता और विपक्षी दल लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। इल्ज़ाम था कि स्थानीय पुलिस रसूखदार चेहरों को बचाने में जुटी है। पीड़िता का परिवार भी दर-दर न्याय की फरियाद करता रहा।

गृह मंत्री ने एक्स पर बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार से इस मामले (कांड संख्या 14/26) की सीबीआई जांच का अनुरोध किया है, ताकि सच्चाई बेनकाब हो सके। शुक्रवार को डीजीपी से मुलाकात के बाद पीड़िता की मां का फूटता गुस्सा इस बात का सबूत है कि भरोसा पूरी तरह टूट चुका था।

अब सीबीआई की सख्त जांच से उम्मीद जगी है कि इस संगीन जुर्म की परतें खुलेंगी और इंसाफ़ की राह साफ होगी।