Bihar Election 2025: चुनावी भागदौड़ के बीच CM नीतीश का दिखा कूल मोड!कोर टीम संग लिया फीडबैक, चावल-दाल का उठाया लुफ्त
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार सुबह अपनी कोर टीम के साथ बैठक की। ललन सिंह, विजय चौधरी और अशोक चौधरी के साथ उन्होंने वोटिंग पैटर्न और विपक्ष के प्रचार पर फीडबैक लिया।
Bihar Election 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की सुबह को राजनीति की भागदौड़ से थोड़ा अलग, लेकिन बेहद रणनीतिक अंदाज़ में बिताया। लगातार रैलियों और सभाओं से भरे चुनावी सीजन में यह सुबह उनके लिए सोचने और समझने का समय थी। सुबह करीब 10 बजे उनके सरकारी आवास पर एक अहम बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, विजय चौधरी और अशोक चौधरी शामिल थे। बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली और फोकस रहा ग्राउंड रिपोर्ट और जनता की नब्ज़ पर।
वोटिंग पैटर्न और विपक्षी दावों पर चर्चा
बैठक में मुख्यमंत्री ने अपने नेताओं से चुनावी इलाकों की स्थिति जानी। कहां पर वोटिंग ट्रेंड किस दिशा में गया और जनता की प्रतिक्रिया क्या रही। मुख्य चर्चा इस बात पर रही कि क्या विपक्षी दलों के आरोपों या झूठे प्रचार का कोई असर जमीन पर दिखा। रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश कुमार को मिली प्रतिक्रियाएं सकारात्मक और संतोषजनक थीं। वे आत्मविश्वास से भरे दिखे और माना जा रहा है कि इस बैठक ने उनके अभियान को नई दिशा दी है।
चावल-दाल का सुकून
चुनावी रैलियों के बीच नीतीश कुमार का खानपान भी मोबाइल मोड में होता है। वे अक्सर हेलीकॉप्टर या कार में ही लंच कर लेते हैं,जहां उनके साथ दालपूरी हमेशा रहती है, लेकिन सोमवार की इस सुबह उन्होंने रूटीन से हटकर चावल और दाल का सादा भोजन किया। फीडबैक सत्र के बाद यह उनके लिए एक छोटा-सा सुकून भरा पल था, जिसने व्यस्त दिन को थोड़ी सहजता दी।
दोपहर बाद फिर सक्रिय अगली रैलियों का खाका तैयार
सुबह की रणनीतिक चर्चा और हल्का लंच खत्म होते ही। मुख्यमंत्री ने दोबारा अपने अभियान की ओर रुख किया। दोपहर 12 बजे के बाद उन्होंने अगली जनसभाओं, मीडिया रिपोर्ट्स और हेलीकॉप्टर शेड्यूल की समीक्षा शुरू कर दी।