Bihar Politics: जदयू के उम्मीदवारों का नाम आज फाइनल करेंगे सीएम नीतीश ! बुलाई बड़ी बैठक, संभावित प्रत्याशी होंगे शामिल
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश एक्शन मोड में आ गए हैं। सीएम नीतीश ने अपने आवास पर बड़ी बैठक बुलाई है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस बैठक में जदयू के संभावित उम्मीदवार सामने आ सकते हैं।
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मी तेज हो गई है। कभी भी चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा कर सकता है। ऐसे में अब सीएम नीतीश भी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। सीएम नीतीश सीट बंटवारे और प्रत्याशियों के चयन को लेकर एक्टिव मोड में दिख रहे हैं। पार्टी के भीतर संगठनात्मक मजबूती और टिकट बंटवारे की तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री आवास पर कई बड़े नेताओं और संभावित उम्मीदवारों के पहुंचने की उम्मीद है, जहां चुनावी रणनीति पर मंथन होगा।
संभावित प्रत्याशियों ने मिलेंगे सीएम
सूत्रों की मानें तो जिन नेताओं पर पार्टी गंभीरता से टिकट देने पर विचार कर रही है, उन्हें व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री ने बुलाया है। इस दौरान प्रत्याशी चयन, क्षेत्रीय समीकरण और बूथ स्तर तक की तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है। इससे पहले नीतीश कुमार ने जदयू कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जुड़े नेताओं के साथ बैठक की थी।
अल्पसंख्यक वोट साधने की रणनीति
इसे अल्पसंख्यक वोट बैंक को साधने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। अब मुख्यमंत्री की कोशिश है कि संगठन के भीतर की नाराजगी को दूर किया जाए और चुनावी माहौल में पार्टी एकजुट होकर उतरे। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इन मुलाकातों और बैठकों का मकसद न केवल प्रत्याशियों को लेकर अंतिम रूप देना है, बल्कि महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे की संभावनाओं को भी ध्यान में रखते हुए आगे की रणनीति तय करना है।
सीएम आवास पर अहम चर्चा
अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली चर्चाओं से क्या नए राजनीतिक संकेत सामने आते हैं और जेडीयू अपने कुनबे को कितना मजबूती से साध पाती है। गौरतलब हो कि 4-5अक्टूबर को चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त बिहार दौरे पर आएंगे। जिसके बाद चुनाव की घोषणा होगी। वहीं नवंबर में मतदान होगी और परिणाम भी नवंबर में ही आएगा। चुनावी को लेकर अब तैयारी तेज हो गई है।