Patna News: पटना में सीएम नीतीश के कार्यक्रम में भारी बवाल, इस कारण स्थानीय लोगों को फूटा गुस्सा, डीएम का बड़ा बयान

Patna News: पटना के कंकड़बाग में सीएम नीतीश के कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया है। स्थानीय लोगों ने पटना डीएम के समझ अपनी बातों को रखा और जमकर विरोध प्रदर्शन किया....

CM Nitish program
huge uproar during CM Nitish program- फोटो : reporter

Patna News:  पटना के कंकड़बाग स्थित बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मामला चंद्रशेखर पार्क की जमीन को निजी स्कूल को आवंटित किए जाने से जुड़ा है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान लोगों ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पहले ही उन्हें रोक दिया। 

सीएम नीतीश के कार्यक्रम में बवाल

इसके बाद सीएम नीतीश के कार्यक्रम स्थल से रवाना होने के बाद लोगों ने जिलाधिकारी पटना चंद्रशेखर सिंह के समक्ष विरोध जताया। जिलाधिकारी ने बताया कि चंद्रशेखर पार्क की जमीन को हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक निजी शैक्षणिक संस्थान को आवंटित किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसी जमीन पर पार्क बनाए जाने को लेकर पहले स्थानीय लोगों ने ही अदालत में याचिका दाखिल की थी। जिसके बाद अदालत ने जमीन को शिक्षण संस्थान के लिए उपयोग की अनुमति दी।

स्थानीय लोगों का आरोप

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पार्क न सिर्फ टहलने और घूमने के लिए उपयोगी था, बल्कि युवाओं के लिए खेल और दांव-पेच की ट्रेनिंग का भी केंद्र था। उन्होंने जमीन को निजी संस्थान को देने का विरोध किया और इसे जनहित के खिलाफ बताया। प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने विरोध कर रहे लोगों से कहा कि अगर उन्हें कोर्ट के फैसले पर आपत्ति है तो वे दोबारा न्यायालय में याचिका दायर करें।

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks