Ramakant Yadav Murder Case:पटना पुलिस ने बालू कारोबारी रमाकांत यादव हत्याकांड का किया पर्दाफाश! एक गिरफ्तार,क़त्ल की वजह जान कर सन्न रह जायेंगे आप

Patna News: जिले के चर्चित बालू कारोबारी रमाकांत यादव हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करते हुए पटना पुलिस ने न केवल गोली मारने वाले की पहचान कर ली है बल्कि हत्या करने वाले युवक के पिता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मारे गए कारोबारी के गाँव का रहने वाला

Ramakant Yadav Murder Case:पटना पुलिस ने बालू कारोबारी रमाका
पटना पुलिस ने बालू कारोबारी रमाकांत यादव हत्याकांड का किया पर्दाफाश- फोटो : REPORTER

N4N डेस्क: बीते गुरुवार यानि 10 जुलाई को पटना जिले के रानी तालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव में जिले के चर्चित बालू कारोबारी रमाकांत यादव को उस वक्त क़त्ल कर दिया गया जब वो अपने बगीचे में टहल रहे थे. घटना के बाद कोहराम मच गया. दरअसल रमाकांत यादव को अपने इलाके में अपनी दबंगता के लिए जाना जाता था. रमाकांत यादव की हत्या की खबर के बाद इलाके में खौफ और तनाव का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीए थाना पुलिस समेत सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह भी घटना स्थल पर पहुचे और मामले के उद्भेदन खातिर SIT का गठन करते हुए जल्द से जल्द हत्याकांड का पर्दाफाश करने की बात कही.वही अब घटना के 6 दिनों के बाद आखिरकार पटना पुलिस को बड़े बालू कारोबारी और इलाके के नामवर दबंगों में शुमार रमाकांत यादव हत्याकाण्ड में बड़ी सफलता मिलने के बाबत ADG मुख्यालय सह ऑपरेशन कुंदन कृष्णन ने जानकारी साझा की है. बकौल एडीजी के  बालू कारोबारी कि हत्या को उसके गाव के ही युवक ने अंजाम दिया है जो अभी तक फरार है उसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.  

सूद ब्याज के पैसे खातिर मारे गए बालू कारोबारी 

दरअसल,बालू कारोबार से होने वाली कमाई के अलावे भी रमाकांत यादव सूद/ब्याज पर जरूरतमंदों को पैसे भी उधार दिया करते थे. इसी क्रम में उन्होंने अपने एक ग्रामीण को भी सूद पर साढ़े तीन लाख रूपये उधार दिया था.समय के साथ सूद ब्याज की रकम चुकाने के बावजूद उक्त शख्स से रमाकांत यादव लगातार पैसे की उगाही करते रहते थे. इसी बढ़ते विवाद की वजह से कर्ज़ लेने वाले व्यक्ति के युवा बेटे ने अकेले ही रमाकांत यादव को गाँव में ही दनादन 2 गोलिया मार कर क़त्ल कर दिया और फरार हो गया. घटना के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही बेटे की गिरफ़्तारी खातिर उसके संभावित ठिकानो पर दबिश दे रही है. यानि रमाकांत यादव हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. बस हत्यारे युवक और कत्ल में इस्तेमाल हथियार बरामदीगी  की कवयादा जारी है.