Bihar News: सीएम नीतीश करेंगे भाजपा कोटे के मंत्रियों संग बैठक, शाम 4 बजे सीएम आवास में मीटिंग, होगा बड़ा फैसला
बिहार में विधानसभा चुनाव होने के पूर्व सीएम नीतीश अपने सहयोगी दलों के साथ कई अहम मुद्दे को सुलझाने में लगे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को शाम 4 बजे से सीएम आवास पर एक बैठक होगी जिसमें भाजपा कोटे के मंत्री शामिल होंगे.
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम आवास पर यह बैठक होगी शाम 4 बजे से होगी जिसमें सीएम नीतीश के साथ बिहार मंत्रिमंडल में शामिल भाजपा कोटे के सभी मंत्रियों के रहने की संभावना है. सीएम नीतीश ने इसके पहले सोमवार को जदयू कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक की थी.
मुख्यमंत्री आवास में लगभग चार घंटे तक बैठक चली बैठक खत्म होने के बाद मंत्री लेसी सिंह ने पत्रकार के सवालों को टालमटोल करते हुए उन्होंने जवाब दिया कि मुख्यमंत्री बैठक हर वक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत कैसे हो इस पर चर्चा हुई. राज्य में विधानसभा चुनाव है चुनाव में जमीनी स्तर पर पार्टी किस तरह से कम करें लोगों के बीच सरकार द्वारा किए गए कार्यों को कैसे बताया जाए इसको लेकर बैठक में चर्चा हुई।लेसी ने कहा कि बैठक में कोई बड़ा फैसला नहीं हुआ है सिर्फ यह रूटीन बैठक थी. हालांकि उसके ठीक बाद अब अगले दिन भी सीएम नीतीश ने भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक बुलाई है.
बोर्ड निगम पर बनेगी बात
सूत्रों के अनुसार बैठक का मुख्य एजेंडा बोर्ड निगम का गठन करना हो सकता है. बोर्ड निगम में किन लोगों को जगह मिलती है इसे लेकर अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद भी सीएम नीतीश कोई फैसला लेंगे. इसी को लेकर उन्होंने पहले जदयू कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक की और अब भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं बैठक में जाति जनगणना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय से कैसे चुनाव में एनडीए को लाभ मिले इस पर अहम चर्चा हो सकती है.
तेजस्वी के खिलाफ बनेगी रणनीति
बिहार में विधानसभा चुनाव होने में भले ही कुछ महीने शेष हैं लेकिन तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कई घोषनाएं कर एनडीए की टेशन बढाई है. इसमें माई-बहिन मान योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली, जीविका दीदी का मानदेय बढ़ाना आदि शामिल है. अब एनडीए के नेता तेजस्वी की इन घोषणाओं के खिलाफ बड़ी रणनीति के साथ उतर सकते हैं जिसमें इसके खिलाफ कुछ खास लोक लुभावन योजनाओं की सौगात देने की बातें हो सकती हैं.
रंजन की रिपोर्ट