Bihar Politics - लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग कर रहे युवाओं की बर्बर पिटाई, सरकार की नाकामी छिपाने का तरीका, TRE-3 शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज से भड़के मुकेश सहनी

Bihar Politics - टीआरई 3 के अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज पर मुकेश सहनी ने नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा कर अपनी नाकामी छुपाना चाहती है।

Bihar Politics - लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग कर रहे युवाओ

Patna - विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के मंत्री मुकेश सहनी ने आज बीपीएससी टीआरई तीन के अभ्यर्थियों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर भड़के हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार छात्रों और युवाओं का उत्पीड़न नीतीश सरकार की आदत बन गई है।

लाठी चार्ज कहीं से भी जायज नहीं

उन्होंने कहा कि छात्र आज लोकतांत्रिक तरीके से सरकार से अपनी मांग कर रहे थे लेकिन जिस तरह सरकार के इशारे पर पुलिस का कहर इन अभ्यर्थियों पर टूटा, उसे इस लोकतांत्रिक देश में कभी भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को तो संरक्षित करती है लेकिन उन छात्रों, युवाओं और बेरोज़गारों को अपना दुश्मन समझती है जो लोकतांत्रिक तरीके से सरकार से अपनी मांग करती है। लेकिन उस सरकार को नहीं पता कि इन्हीं युवाओं के कारण उनकी सरकार है। दरअसल, सरकार लाठीतंत्र से अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है।

Nsmch

देश का इतिहास बताता है कि युवा जब चाहेंगे सरकार बदल देंगे। अब वह समय आ गया है जब ऐसी निकम्मी सरकार को बेदखल किया जाए। बिहार को जनता की अपनी सरकार चाहिए जो जनता की भलाई के लिए काम करे, न कि ऐसी सरकार हो जो केवल लाठी से अपनी बात मनवाने के लिए बेचैन हो।