Bihar Accident News - बस और ट्रक की टक्कर,12 यात्री घायल, 4 की हालत नाजुक; बस चालक का पैर टूटा

Bihar Accident News - यात्रियों से भरी बस का सामने से आ रहे बालू से भरे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बस में बैठे 12 यात्री चोटिल हो गए. जिसमें चार की हालत नाजुक बताई गई है।

Bihar Accident News - बस और ट्रक की टक्कर,12 यात्री घायल, 4

Nawada - नवादा के पकरीबरावां में मंगलवार की देर शाम एक बड़ी दुर्घटना हुई। रोह रूपो पथ पर बस और बालू लदे ट्रक की सीधी टक्कर में 12 यात्री घायल हो गए।  घटना पकरीबरावां के कचना गांव के पास हुई। तीखे मोड़ पर रोह रूपो की तरफ से आ रहे बालू लदे ट्रक और पकरीबरावां से रोह रूपो जा रही मां जगदंबा बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

बस चालक का पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घायलों में आसमा के रूपेश शर्मा की पत्नी रीना देवी, रूपो के प्रेमन कुमार, देवधा के गुड्डू चौरसिया की पत्नी सोनिया देवी शामिल हैं। इसके अलावा बीरनामा के संजीत प्रजापति, मानसागर पटोरी के सर्वेश रविदास और रूपो के राहुल कुमार भी घायल हुए हैं।

पकरीबरावां पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां पहुंचाया गया। चार गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया। बस में सवार कुछ स्कूली बच्चे भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज म्यूजिक क्लीनिक में चल रहा है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।

Nsmch

Report - aman sinha