Bihar News: बिहार के इस जिले में इतने दिनों के लिए बंद हुआ स्कूल, शीतलहर के ऑरेंज अलर्ट के बीच प्रशासन की सख्ती
Bihar News: बिहार के इस जिले में स्कूल को बंद कर दिया गया है। ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है। बता दें कि अगले 2 से 3 दिनों के लिए मौसम विभाग ने शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Bihar News: बिहार में कड़ाके की ठंड का असर अब स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर पड़ने लगा है। कड़ाके की ठंड के बीच प्रशासन ने सभी स्कूलों को 21 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया है। दरअसल, शीतलहर को देखते हुए छपरा (सारण) जिले में 21 दिसंबर तक सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है, वहीं राजधानी पटना में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की समय-सारिणी में बदलाव किया गया है।
शीतलहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
बता दें कि, मौसम विभाग ने पटना, सारण समेत कई जिलों में शुक्रवार के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले दो-तीन दिनों तक ठंड और बढ़ने की संभावना जताई गई है। जानकारी के अनुसार, शीतलहर के मद्देनजर सारण जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र 21 दिसंबर तक बंद रहेंगे।
डीएम का सख्त आदेश
जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच गर्म पका हुआ मिड-डे मील उपलब्ध कराया जाए। हालांकि, मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी गतिविधियों को इस आदेश से अलग रखा गया है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी से संबंधित कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच संचालित की जा सकेंगी।
21 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता–2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए कक्षा 10 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगाने का निर्देश दिया है। आदेश के अनुसार, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कक्षा 10 तक की सभी कक्षाएं 21 दिसंबर 2025 तक स्थगित रहेंगी। हालांकि, मिशन दक्षता और बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित गतिविधियों को इससे मुक्त रखा गया है। कक्षा 10 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 4:30 बजे तक पूरी सावधानी के साथ संचालित की जाएंगी।
12 से 2 बजे तक खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र
वहीं आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र केवल दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक खुले रहेंगे, ताकि बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा सके। जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।