Bihar News: बिहार का टॉप-10 अपराधी शंकर गिरफ्तार, पुलिस ने इस मामले में की बड़ी कार्रवाई
Bihar News: पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज लूटकांड के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने टॉप-10 अपराधकर्मी धनंजय कुमार उर्फ शंकर को दबोचने में सफलता हासिल की है।
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला पटना का है। जहां पुलिस ने टॉप-10 अपराधी धनंजय कुमार उर्फ शंकर को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज लूटकांड के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने टॉप-10 अपराधकर्मी धनंजय कुमार उर्फ शंकर को दबोचने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा कि मनेर थाना अंतर्गत ब्लॉक के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक व्यक्ति से 13 लाख 58 हजार रुपये की लूट की थी। लूट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी।
लूट की राशि बरामद
घटना की सूचना मिलते ही मनेर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। जांच के क्रम में पुलिस ने पहले ही 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उनके पास से लूट की गई राशि में से 2 लाख 80 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक, तथा अवैध अग्नेयास्त्र बरामद किया गया था।
टॉप-10 अपराधी की गिरफ्तारी
अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में 18 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर टॉप-10 अपराधकर्मी धनंजय कुमार उर्फ शंकर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और इस लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों व नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट