Bihar Politics: महागठबंधन में होगी टूट? कांग्रेस नेताओं ने तेजस्वी यादव पर फोड़ा हार का ठीकरा, गठबंधन को बताया बड़ी चूक
Bihar Politics: बिहार चुनाव में मिली करारी हार का ठीकरा कांग्रेस नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर फोड़ दिया है। महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार रहे तेजस्वी को कांग्रेस हार की जिम्मेदार बता रही है।
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद कांग्रेस में असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। गुरुवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार चुनाव की विस्तृत समीक्षा बैठक की। इसमें चुनाव लड़ने वाले पार्टी के 61 उम्मीदवारों से रिपोर्ट ली गई। सूत्रों के अनुसार, कई उम्मीदवारों ने बैठक में साफ कहा कि राजद से गठबंधन पार्टी की ऐतिहासिक हार का मुख्य कारण रहा।
भविष्य में राजद से अगल होकर चुनाव लड़ने की सलाह
उम्मीदवारों ने दावा किया कि यदि कांग्रेस बिहार में अकेले मैदान में उतरती तो उसका प्रदर्शन बेहतर हो सकता था। कई नेताओं ने तो तेजस्वी यादव की पार्टी RJD से गठबंधन खत्म कर भविष्य में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की सलाह तक दे डाली। अररिया से कांग्रेस के विजयी विधायक अबिदुर रहमान ने समीक्षा बैठक के बाद कहा कि एनडीए सरकार ने महिलाओं को 10-10 हजार रुपये देकर चुनाव से पहले बड़ा प्रभाव पैदा किया, जिसका सीधा फायदा उन्हें मिला।
फ्रेंडली फाइट से नकारात्मक संदेश
साथ ही राजद-कांग्रेस गठबंधन में सीट बंटवारे में देरी और लगभग एक दर्जन सीटों पर फ्रेंडली फाइट की वजह से जनता में नकारात्मक संदेश गया।उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और AIMIM ने चुनाव को हिंदू-मुस्लिम के मुद्दों पर ध्रुवीकृत कर दिया था, जिससे कांग्रेस को अतिरिक्त नुकसान उठाना पड़ा।
10-10 हजार रुपए का असर
समीक्षा बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी ने सभी 61 उम्मीदवारों से 10-10 के समूह में चर्चा की। इस दौरान कई बार ऐसे मौके आए जब प्रत्याशियों से बात करते समय बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल तक को कमरे से बाहर भेज दिया गया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व इस हार को बेहद गंभीरता से ले रहा है। बैठक के बाद कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि यह पहली बार हुआ कि चुनाव नतीजों पर इतनी गहन और लंबी समीक्षा की गई।