Bihar congress चुनाव बाद खुली पोल: गया कांग्रेस में टिकट के लिए पैसों का खेल, कार्यकारी अध्यक्ष पर 2 लाख मांगने का आरोप

Bihar congress - जिला कांग्रेस के कार्यकारी रहमानी का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे टिकट के लिए नाम भेजने के बदले 2 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। चुनाव बाद इसका ऑडियो वायरल हो गया है।

Gayaji - बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह खत्म नहीं हो रही है। चुनाव के दौरान किस तरह प्रत्याशियों के नाम भेजने को लेकर पार्टी में पैसो का खेल हुआ, अब इसकी पोल खुल गई है। जिलों में जिन्हें प्रत्याशियों का नाम तय करने का जिम्मा था, उन्होंने इसके  लिए लाखों रुपए लिए। अब चुनाव बाद एक कैंडिडेट का ऑडियो वायरल हो गया है। जिसमें एक तरफ प्रत्याशी हैं, वहीं दूसरी तरफ गया जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहाबुद्दीन रहमानी हैं। जो नाम भेजने के लिए पैसे की डिमांड करते नजर आ रहे  हैं।   हालांकि News4Nation इस ऑडियो और उसमें  कही गयी बातों  की सत्यता  की पुष्टि नहीं करता  है।

क्या है वायरल ऑडियो में?

सामने आए ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर शहाबुद्दीन रहमानी किसी व्यक्ति से बातचीत कर रहे हैं। बातचीत के दौरान वे कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए ऊपर (प्रदेश नेतृत्व या आलाकमान) नाम भेजने के बदले 2 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। ऑडियो में पैसे के लेनदेन और टिकट की दावेदारी पक्की करने को लेकर बातचीत हो रही है।

पार्टी की छवि पर सवाल इस ऑडियो के सामने आने के बाद पार्टी के अंदर खाने में हड़कंप मच गया है। कार्यकारी अध्यक्ष स्तर के पदाधिकारी पर पैसे लेकर टिकट का सौदा करने का आरोप लगने से पार्टी की पारदर्शिता और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर हमलावर हो सकते हैं।

जिलाध्यक्ष का भी सपोर्ट

ऑडियो में जिलाकांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, टिकट के दावेदार को कहते हैं कि वह अपने लेटरहेड पर आपका नाम लिखकर दे देंगे, साथ गया जिले के कांग्रेस अध्यक्ष पहले ही आपको सपोर्ट कर चुके हैं। आप अपने बायोडाटा में इस  लेटर हेड को अटैच कर दिया जाएगा। साथ ही इसके  लिए वह दो लाख की डिमांड कर रहे हैं। 

लिखने   से हो जाएगा टिकट कंफर्म

कांग्रेस नेता से बातचीत  के दौरान भावी प्रत्याशी बार बार कहते हैं आपके  लिखने   से मेरा टिकट कंफर्म  हो जाएगा। एक  बार टिकट कंफर्म होने के बाद आप भी यहीं हैं... हम भी यहीं हैं। जबकि दूसरी तरफ से कांग्रेस  नेता   कहते  हैं  कि ऐसे   टिकट नहीं मिलेगा, आपको खुद  जाना होगा। इन बातों  के दौरान एक दूसरे कांग्रेसी नेता  का भी जिक्र होता है, जिन्हें  पैसे का लालची बताया जाता है। 

फोन पे   मांगा पैसा

प्रत्याशी   कहते हैं कि आप लेटर हेड पर लिखकर व्हाटस अप पर भेज दीजिए। जबकि कांग्रेस  नेता  कहते हैं   कि  मैं अपना फोन  पे नंबर भेज रहा हूं। इस पर पैसा ट्रांसफर कर दीजिए। मैं लेटर हेड पर लिखकर आपको व्हाटसअप कर दे रहा हूं। 

इस   दौरान  प्रत्याशी बार  बार रेलवे से   पैसे लेने  की बात कर रहा था, जिससे लगता है कि वह रेलवे  से ठेकेदारी से जुड़े  रहे होंगे।  हालांकि   उनका नाम स्पष्ट नहीं हो सका है।