माइक्रोफाइनेंस कंपनियोंवाले माफिया के चंगुल में फंसी बिहार की 9 लाख महिलाएं, कांग्रेस का दावा – हम कराएंगे मुक्त
Patna - कांग्रेस पार्टी ने 12 माफियाओं को चिह्नित किया है। पूरा बिहार 20 सालों से माफियाओं के गिरफ्त में है। पूरे बिहार में लूट मची है। जैसे ही महागठबंधन की सरकार बनेगी बिहार माफिया मुक्त होगा। चप्पे चप्पे पर माफिया को हम लोग समाप्त करेंगे। हमारे सरकार में माफियाओं के लिए दो ही जगह होगी। एक स्थान जहन्नुम और दूसरा जेल में होगा। माफियाओं के लिए दो ही उपाय है- पीठ पर गोली, पेट पर लात होगा। यह बातें कांग्रेस के पूर्व बिहार अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा ।
उन्होंने कहा कि पहला माफिया महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्ज में फंसाने वाला है। 9 लाख महिलाओं पर औसतन ₹20000 बकाया है। वसूली के नाम पर धमकी और हिंसा के रिपोर्ट सामने आते हैं। हमारी सरकार आती है ऋण रिकवरी के लिए त्वरित कार्रवाई करेंगे। माफियाओं की संपत्ति को कुर्की करके जब्त करने का काम करेंगे। भू माफियों के खिलाफ तुरंत रिकॉर्ड, ऑडिट और नकली रजिस्ट्री रद्द करेंगे।
शराब और बालू माफियाओं पर कसेंगे नकेल
बालू माफियाओं पर भी कार्रवाई होगी। टास्क फोर्स बनाया जाएगा, ड्रोन से निगरानी होगी। वहीं, शराब माफियाओं के लिए सख्त सीमा निगरानी होगी। ठेका माफिया के लिए सड़कों, बिजली, नल जल जैसे योजनाओं के लिए ई-टेंडरिंग अनिवार्य होगी, पकड़े जाने कर अपराधिक मुकदमा होगा। शिक्षा माफिया के लिए पेपर सिक्योरिटी कठोर करेंगे।
भर्ती माफियाओं पर होगी कार्रवाई
भर्ती माफिया के लिए पुलिस, शिक्षा के क्षेत्र में मौजूद माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई होगी। भर्ती में पूर्ण पारदर्शिता होगी। माइनिंग माफिया के लिए खनन लाइसेंस का रिव्यू होगा, अवैध कमाई का कुर्की जब्ती करेंगे। कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नेटवर्क में विशेष जांच टीम और अंतर्राज्यीय को ऑर्डिनेशन करेंगे।
ट्रांसफर पोस्टिंग माफिया को करेंगे खत्म
ट्रांसफर पोस्टिंग माफिया में रिश्वत लेने वाले अधिकारियों पर जीरो टॉलरेंस सरकार बनाएगी। वहीं, स्वास्थ्य माफियाओं को रोकने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य खरीद में ई टेंडर अनिवार्य किया जाएगा। दोषी कंपनी या व्यक्ति की पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। मिलावट माफियाओं को लेकर या सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी मिलावटी सामान बिहार के लोगों के बीच नहीं जाए।
भ्रष्ट मंत्रियों को भेजेंगे जेल
आप सभी देख रहे हैं कि मौजूदा सरकार में मंत्रियों को काफी पैसे आ रहे हैं। मंत्रियों के कहां से इतना पैसा आ जा रहा है। अखंड भ्रष्टाचार की सरकार है उनकी जगह जेल में है। मैं भी मंत्री रहा हूं, मगर पटना में एक घर के अलावा कुछ नहीं है। योगी पकड़-पकड़कर धर्म के आधार पर
सीनियर ऑब्जर्व्स के लालू प्रसाद से नहीं मिलने की बात पर अखिलेश सिंह ने कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं थी। वरना लालू जी से मिलने में किसी को कोई परेशानी नहीं है। हर समय उनका दरवाजा खुला रहता है। अशोक गहलोत रात में चर्चा कर रहे थे कि वह अगली बार आएंगे तो मिलेंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव से रात में बात भी की थी। राजद और कांग्रेस का जो संबंध है वह सब को मालूम है।
Report - abhijit singh