IRCTC Hotel Scam: IRCTC होटल घोटाला मामले में कोर्ट की बड़ी कार्रवाई, राबड़ी देवी की ट्रांसफर याचिका पर CBI को नोटिस
IRCTC Hotel Scam:
IRCTC Hotel Scam: दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में IRCTC होटल करप्शन केस से जुड़े एक अहम घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी। अदालत ने मामले की आरोपी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ट्रांसफर एप्लीकेशन पर जांच एजेंसी CBI को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने CBI को याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
सीबीआई को नोटिस
यह मामला IRCTC के दो होटलों के संचालन का ठेका एक निजी कंपनी को देने में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है। राबड़ी देवी के अलावा उनके पति और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा अन्य आरोपी भी इस केस में ट्रायल फेस कर रहे हैं।
6 दिसंबर को अगली सुनवाई
अदालत अब इस संवेदनशील मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को करेगी। इसी दिन यह तय हो सकता है कि केस मौजूदा जज से हटाकर किसी दूसरे जज को ट्रांसफर किया जाएगा या नहीं। वर्तमान में यह मुकदमा अपने सबसे महत्वपूर्ण चरण प्रॉसिक्यूशन एविडेंस में है। इस चरण में CBI द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों की विस्तृत जांच की जा रही है। ऐसे में राबड़ी देवी की ट्रांसफर याचिका ने मामले की दिशा को और जटिल और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बना दिया है।
ED केस में भी ट्रांसफर की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, डिफेंस की ओर से पेश वरिष्ठ वकील ने बताया कि वे प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जुड़े केस के ट्रांसफर के लिए भी अलग से आवेदन दाखिल करेंगे। IRCTC होटल घोटाला और लैंड फॉर जॉब दोनों मामलों में आरोपियों और जांच एजेंसियों की कानूनी लड़ाई के बीच यह ताजा कदम राजनीतिक और कानूनी दोनों ही स्तरों पर बड़ा असर डाल सकता है।