जदयू नेता राहुल परमार ने सीएम नीतीश से की मुलाकात, ‘युग पुरुष’ पुस्तक भेंट कर दी शुभकामनाएं
हुल परमार ने कहा कि बिहार चुनाव में हुई जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुशासन और विकास की कार्यशैली पर जनता के विश्वास का परिणाम है।
Nitish Kumar : जदयू के वरिष्ठ नेता राहुल परमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। उन्होंने नीतीश कुमार को अपनी स्व-लिखित पुस्तक ‘युग पुरुष’ भेंट की और दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के बाद राहुल परमार ने कहा कि वे लंबे अरसे से नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित रहे हैं और पार्टी संगठन में उनकी भूमिका हमेशा से अहम रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बड़ी जीत मिली है, जिसमें जदयू के शानदार प्रदर्शन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस चुनाव में जदयू ने कुल 85 सीटों पर जीत दर्ज की, जिससे गठबंधन की स्थिति मजबूत हुई। राहुल परमार ने कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुशासन और विकास की कार्यशैली पर जनता के विश्वास का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास के शीर्ष पायदान पर है। महिला सशक्तिकरण हो या उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना, इसी तरह युवाओं की शिक्षा और उनके सबलीकरण में नीतीश कुमार की नीतियों से बिहार में व्यापक बदलाव हुआ है। जमीनी स्तर पर बिहार आज में ढांचागत बदलाव से बुनियादी संरचनाओं का शानदार निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि सात निश्चय जैसी योजनाओं ने बिहार की तस्वीर बदल दी जिसके आर्किटेक्ट नीतीश कुमार रहे हैं। यही कारण है कि वर्ष 2005 से लगातार नीतीश कुमार पर बिहार के लोगों को भरोसा रहा है।

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार आगे भी सुशासन की राह पर अग्रसर रहेगा। आधुनिक बिहार के प्रणेता नीतीश कुमार का कार्यकाल एक बार फिर से सभी वादों के अनुरूप रहेगा और राज्य में नई नौकरी, रोजगार आदि की दिशा में बड़ा काम होगा। उन्होंने कहा कि हमने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर अपनी शुभकामनाएं दी।