Bihar News : भाकपा (माले) ने दुल्हिनबाजार में कार्यकर्ता कन्वेंशन और प्रतिवाद मार्च का किया आयोजन, विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण का किया विरोध
Bihar News : भाकपा माले की ओर से पटना के दुल्हिन बाज़ार में कार्यकर्ता कन्वेंशन और प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया गया.....पढ़िए आगे
PATNA : भाकपा (माले) द्वारा आज पालीगंज विधानसभा के अंतर्गत दुल्हिनबाजार प्रखंड में ‘मताधिकार बचाओ - लोकतंत्र बचाओ’ अभियान के तहत एक ज़ोरदार कार्यकर्ता कन्वेंशन और प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया गया। इसके उपरांत नुक्कड़ सभा भी हुई, जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) अभियान के खिलाफ आयोजित किया गया। वक्ताओं ने इसे एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और प्रवासी मेहनतकशों को मतदाता सूची से बाहर करने की एक सुनियोजित साज़िश बताया।
कार्यक्रम में पालीगंज विधायक और भाकपा (माले) केंद्रीय कमिटी सदस्य संदीप सौरभ, भाकपा (माले) के प्रखंड सचिव अमरसेन दास, वरिष्ठ नेता मंगल प्रसाद यादव, मुखिया आशा देवी, समेत पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने स्पष्ट कहा कि अगर मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर किसी भी वंचित नागरिक का नाम सूची से हटाया गया, तो इसका तीखा प्रतिवाद होगा।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक संदीप सौरभ ने कहा की यह कोई सामान्य पुनरीक्षण नहीं है, बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला है। वोट डालने का अधिकार हमारे संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार है, जिसे हम किसी भी हाल में छिनने नहीं देंगे। गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को मतदाता सूची से बाहर करना दरअसल लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की साजिश है। अगर एक भी नागरिक का नाम बिना कारण हटाया गया, तो हम इसे अदालत से लेकर विधानसभा तक मुद्दा बनाएंगे और सड़कों पर उतरकर इसका पुरज़ोर विरोध करेंगे। यह सिर्फ मतदाता सूची का सवाल नहीं है, यह हमारे लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है।
सभा के अंत में यह संकल्प लिया गया कि ‘मताधिकार बचाओ - लोकतंत्र बचाओ’ अभियान को गांव-गांव तक ले जाकर जनता को जागरूक किया जाएगा और एकजुट होकर लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की जाएगी। हमारा संघर्ष मताधिकार की रक्षा और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सड़क से लेकर सदन तक लगातार जारी रहेगा।
नरोत्तम की रिपोर्ट