Bihar News: बेऊर जेल में बंद कुख्यात ने रची 2 लोगों की हत्या की साजिश, 2 लाख की दी सुपारी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Bihar News: पटना के बेऊर जेल में बंद कुख्यात अपराधी ने दो लोगों की हत्या की साजिश रची थी। अपराधी ने 2 लाख रुपए में शुटरों को तय किया था। हालांकि पुलिस ने वक्त रहते इस मामले में बड़ा खुलासा किया।

मर्डर की योजना पर फिरा पानी - फोटो : reporter

Bihar News:  बिहार में अपराधियक घटनाएं चरम पर है। अपराधी आम से लेकर खास तक को निशाना बना रहे हैं।  अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि जेल में बंद होने के बावजूद आपराधिक घटनाएं को अंजाम दे रहा है। ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां पुलिस ने जेल में बंद अपराध की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार, बेऊर जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी ने अपने गिरोह के सदस्यों के जरिए पटना सिटी थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या की योजना तैयार की थी।

क्या है पूरा मामला 

यह मामला 16 अक्टूबर 2025 को आलमगंज थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या से जुड़ा हुआ है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेल में बंद अपराधी अपने सहयोगियों के माध्यम से एक और गंभीर आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। सूचना के आधार पर पटना पुलिस और STF की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन शूटरों मो. आदिल मिर्जा, मो. शादाब और मो. नौशाद को गिरफ्तार कर लिया।

सुपारी देकर हत्या की साजिश

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। ये हथियार हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार रखे गए थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बेऊर जेल में बंद कुख्यात अपराधी ने आपसी वर्चस्व और पुरानी रंजिश के कारण दो लोगों की हत्या की सुपारी दी थी। इस हत्या के लिए दो लाख रुपये की रकम तय की गई थी, जो वारदात के बाद शूटरों को दी जानी थी।

अपराधियों का पुराना इतिहास

गिरफ्तार तीनों शूटरों का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस के अनुसार, ये लोग विभिन्न अपराधों में पहले भी जेल जा चुके हैं। इस बार हत्या की घटना को अंजाम देने से पहले ही STF और पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिससे एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई।

आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त करने की कोशिश

एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जेल के अंदर से संचालित किसी भी आपराधिक नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जाए। इस मामले में शामिल सभी लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। पटना पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के तारों को खंगालने में जुटी है ताकि जेल के अंदर से संचालित अपराधी गठजोड़ का पूरी तरह पर्दाफाश किया जा सके।

पटना से अनिल की रिपोर्ट