'इतिहास की दीवारों पर अब डिजिटल क्रांति! विधानसभा में क्या बनने जा रहा है खास? 28 करोड़ की है लागत

बिहार विधानसभा में बनने वाले डिजिटल म्यूजियम के लिए भवन निर्माण विभाग ने प्री-बिड स्पष्टीकरण जारी कर दिया है। प्रदर्शनी इंस्टालेशन के लिए ₹28 करोड़ का अलग टेंडर आएगा, जबकि वर्तमान में डिजाइन चयन की प्रक्रिया चल रही है।

Patna - बिहार विधानसभा के ऐतिहासिक परिसर में एक भव्य 'डिजिटल म्यूजियम' (डिजिटल संग्रहालय) के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। भवन निर्माण विभाग (BCD) ने इस परियोजना के 'एग्जीबिट डिजाइन' (प्रदर्शनी डिजाइन) को लेकर आयोजित प्री-बिड बैठक में कई महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण जारी किए हैं। इस संग्रहालय के माध्यम से बिहार के गौरवशाली विधायी इतिहास को डिजिटल रूप में प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रदर्शनी इंस्टालेशन के लिए ₹28 करोड़ का प्रावधान

भवन निर्माण विभाग ने स्पष्ट किया है कि डिजिटल म्यूजियम में प्रदर्शनी लगाने (Exhibit Installation) का कार्य वर्तमान ईओआई-कम-आरएफपी (EOI-cum-RFP) का हिस्सा नहीं होगा। इसके लिए भविष्य में लगभग 28 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाला एक अलग टेंडर प्रकाशित किया जाएगा। वर्तमान प्रक्रिया केवल म्यूजियम के डिजाइन और अवधारणा विकास पर केंद्रित है।

डिजाइन और कंटेंट को लेकर विभाग का रुख

संग्रहालय के कंटेंट (Content Outline) को लेकर डिजाइन टीमों द्वारा मांगे गए विस्तृत विवरण पर विभाग ने स्पष्ट किया कि यह आरएफपी के क्लॉज 1.2 के अनुसार होगा। डिजाइन टीमों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी अवधारणा (Concept Design) के विकास के लिए मौजूदा दिशा-निर्देशों का पालन करें।

प्रस्तुति और समय सीमा पर स्पष्टीकरण

तकनीकी बिड जमा करने के बाद टीमों को प्रेजेंटेशन (Presentation Date) के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा, जिसकी जानकारी बाद में अधिसूचित की जाएगी। हालांकि, बिड जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने और गतिविधियों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग पर विभाग ने वर्तमान समय सारिणी और ड्राफ्ट समझौते के अनुसार ही आगे बढ़ने के निर्देश दिए हैं।