Bihar Airport News: पटना और गया से सीधे काठमांडू के लिए उड़ान, शारजाह-बैंकॉक-सिंगापुर तक भी बनेगा आसमान का नया रास्ता

Bihar Airport News:अब तक बिहार के यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए दिल्ली या कोलकाता जाना पड़ता था। पटना और गया से सीधी सेवा शुरू होती है तो लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी...

पटना और गया से सीधे काठमांडू उड़ान- फोटो : social Media

Bihar Airport News: बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी खबर आई है। पटना और गया एयरपोर्ट से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी हो रही है। शुरुआती दौर में 72 सीट क्षमता वाले छोटे विमान इन रूट्स पर उड़ान भरेंगे। यही नहीं, गया एयरपोर्ट से यात्रियों को शारजाह, फुजैरा, बैंकॉक, सिंगापुर और कोलंबो तक भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान की सौगात मिलने वाली है।

दिल्ली के ताज महल होटल में हुई बैठक में राज्य सरकार और एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट जैसी पांच बड़ी विमानन कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में बिहार गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी और वायुयान संगठन निदेशालय के निदेशक निलेश रामचंद्र देवरे मौजूद थे। चर्चा के बाद विमानन कंपनियों ने सरकार की नीति को सराहा और सेवा शुरू करने पर सहमति जताई।

सूत्रों के मुताबिक, सितंबर के अंतिम सप्ताह में निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है, ताकि अक्टूबर के पहले हफ्ते लागू होने वाली चुनावी आचार संहिता से पहले तैयारी पूरी हो जाए। अगर निविदा समय पर निकल गई, तो नवंबर तक उड़ानें शुरू हो सकती हैं। अन्यथा यह सुविधा यात्रियों को अगले साल ही मिलेगी।

बैठक में विमानन कंपनियों ने सुझाव दिया कि काठमांडू रूट पर 72 सीट वाले विमान,अन्य अंतरराष्ट्रीय रूट्स (जैसे शारजाह, बैंकॉक, सिंगापुर) पर 180 सीट वाले बड़े विमान चलाए जाएं।

साथ ही, पूर्णिया एयरपोर्ट मॉडल की तरह गया एयरपोर्ट से भी चार-पांच जिलों को जोड़ने के लिए सरकारी बस सेवा शुरू करने की सलाह दी गई, ताकि यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों तक पहुँचने में आसानी हो।

अब तक बिहार के यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए दिल्ली या कोलकाता जाना पड़ता था। अगर पटना और गया से सीधी सेवा शुरू होती है तो न केवल यात्रियों का समय और पैसा बचेगा, बल्कि बिहार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नया कनेक्टिविटी हब बनाने की दिशा में भी यह कदम बड़ा साबित होगा।