Patna airport - पटना से इन 18 देशों में शुरू हो सकती है सीधी विमान सेवा, संसद में नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी जानकारी

Patna airport - पटना एयरपोर्ट से 18 देशों में सीधी विमान सेवा शुरू हो सकती है। इसकी जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी है।

पटना एयरपोर्ट- फोटो : NEWS4NATION

New Delhi - पटना के जेपी एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के शुरू होने के बाद अब यहां से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा के शुरू होने की मांग तेज  हो गई है. सोमवार को राज्यसभा में भाजपा सांसद भीम सिंह ने इस  संबंध  में सवाल उठाया, जिस पर नागरिक उड्डयन मंत्री ने वर्तमान स्थिति  की जानकारी दी। साथ  ही बताया कि पटना एयरपोर्ट से 18 देशों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की जा सकती  है।

क्या पूछा था राज्यसभा  सांसद ने

सांसद भीम सिंह ने राज्यसभा में सवाल उठाया कि जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहा जाता है, जबकि वर्तमान में कोई सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालित नहीं होती है।

जिसका जवाब नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने दिया। उन्होंने  कहा कहा कि पटना हवाई अड्डा एक सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा है। वर्तमान में कोई सीधी अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित उड़ान संचालित नहीं हो रही है।

18 देशों के लिए असीमित उड़ान

केंद्रीय मंत्री ने सदन को बताया कि सरकार ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र के विकास के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया है और पटना हवाई अड्डे को देश के उन 18 पर्यटन गेटवे स्थलों में शामिल किया गया है, जहां से भारतीय एयरलाइंस पांच सार्क देशों (बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका) और 10 आसियान देशों (सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, इंडोनेशिया, म्यांमार, कंबोडिया, फिलीपींस और लाओस) के लिए असीमित उड़ानें संचालित कर सकती हैं।

पटना सहित देश के किसी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इन देशों  के लिए उड़ान

नायडू ने सदन को बताया कि भारत और अन्य देशों के बीच हवाई सेवा समझौतों के तहत, भारत द्वारा नामित एयरलाइनों को पटना सहित किसी भी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से खाड़ी देशों और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के लिए उड़ानें संचालित करने की अनुमति है।

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी उड़ानों का संचालन मार्ग की आर्थिक व्यवहार्यता और व्यावसायिक निर्णयों पर आधारित होता है।