Bihar News : दिव्या वात्सल्य ममता IVF सेंटर ने मुजफ्फरपुर के दम्पत्ति को दी ख़ुशी, 8 साल के बाद रविन्द्र-नीलम के आंगन में गूंजी किलकारी

Bihar News : दिव्या वात्सल्य ममता IVF सेंटर ने मुजफ्फरपुर के दम्पत्ति को दी ख़ुशी, 8 साल के बाद रविन्द्र-नीलम के आंगन में गूंजी किलकारी

Patna : मुज़फ्फरपुर निवासी रविन्द्र कुमार और उनकी पत्नी नीलम कुमारी पिछले 8 वर्षों से संतान की उम्मीद लिए प्रयासरत थे। सामाजिक दबाव, मानसिक तनाव और बार-बार की निराशा ने उन्हें तोड़कर रख दिया था। लेकिन जब सब रास्ते बंद लगे, तब उन्होंने उम्मीद की नई किरण देखी – Diwya Vatsalya Mamta IVF Centre, पटना। नीलम कुमारी बताती हैं की हमने कई जगह इलाज कराया। लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी। जब हम दिव्य वात्सल्य ममता आए, तो यहां की टीम ने सिर्फ इलाज नहीं किया, हमें भावनात्मक रूप से भी संभाला। डॉ. रश्मि प्रसाद और उनकी टीम ने IVF Treatment के हर चरण पर हमारा साथ दिया। आज हमारे आँगन में जो किलकारी गूंजी है, वो  Diwya Vatsalya Mamta Fertility Centre की बदौलत है। हम डॉ. रश्मि प्रसाद एवं उनके टीम को तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं।”

Dr. Rashmi Prasad, पटना की सुप्रसिद्ध IVF और इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ हैं, जिनके पास 20+ वर्षों का अनुभव और 10,000+ सफल IVF केस। उनके नेतृत्व में Fertility Center in Bihar हर निःसंतान जोड़े की पहली पसंद बन चूका है। निःसंतानता के पीड़ित लोगों को अब निराश होने की जरूरत नहीं है। विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है और सही समय पर सही इलाज मिलने से संतान सुख संभव है। Diwya Vatsalya Mamta IVF Centre, पटना में हर जोड़े की कहानी सुनी जाती है, समझी जाती है और उन्हें उम्मीद की नई राह दिखाई जाती है। 

नीलम-रविन्द्र की तरह निःसंतान दंपति भी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करे -1. Diwya Vatsalya Mamta IVF Centre : https://www.vatsalyamamta.in/ और  Dr. Rashmi Prasad - https://www.drrashmiprasad.com/



Editor's Picks