Patna News: पीएमसीएच के नए अधीक्षक बने डॉ राजीव कुमार सिंह, विवादों के बाद हुआ बदलाव, ईमानदार चेहरे पर नीतीश सरकार की मुहर
Patna News:बिहार सरकार ने प्रशासनिक और सियासी गलियारों में लंबे समय से चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए डॉ. राजीव कुमार सिंह को पीएमसीएच का नया अधीक्षक नियुक्त किया है।...
Patna News: पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में आखिरकार सत्ता का फैसला सुना दिया गया है। बिहार सरकार ने प्रशासनिक और सियासी गलियारों में लंबे समय से चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए डॉ. राजीव कुमार सिंह को पीएमसीएच का नया अधीक्षक नियुक्त किया है। डॉ. राजीव कुमार सिंह 31 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे। वे वर्तमान में पीएमसीएच के फिजियोलॉजी विभाग में प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष हैं और चिकित्सा जगत में एक साफ-सुथरी, बेदाग छवि के लिए जाने जाते हैं।
यह नियुक्ति केवल एक प्रशासनिक बदलाव नहीं, बल्कि सरकार की सियासी मंशा और संदेश भी है। दरअसल, दो बार एक्सटेंशन लेकर अधीक्षक पद पर जमे रहे डॉ. आई.एस. ठाकुर को इस बार सरकार ने आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया। वजह साफ है डॉ. ठाकुर बीते कुछ समय से विवादों के घेरे में थे और सरकार अब पीएमसीएच जैसे प्रतिष्ठित संस्थान को किसी भी तरह की बदनामी से दूर रखना चाहती है।
डॉ. राजीव कुमार सिंह का पारिवारिक और सामाजिक बैकग्राउंड भी सियासी तौर पर खास माना जा रहा है। वे बेगूसराय के रहने वाले हैं। उनके पिता स्वर्गीय बंगाली सिंह नौबतपुर स्थित मालतीधारी कॉलेज के प्रिंसिपल रहे। तीन भाइयों में बड़े भाई डॉ. रंजन कुमार सिंह गया में सिविल सर्जन के पद से सेवानिवृत्त हुए, जबकि सबसे छोटे भाई राकेश सिन्हा बीजेपी से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। ऐसे में डॉ. राजीव की नियुक्ति को कुछ हलकों में प्रशासन और राजनीति के संतुलन के रूप में भी देखा जा रहा है।
शैक्षणिक यात्रा की बात करें तो डॉ. राजीव ने प्रारंभिक पढ़ाई नौबतपुर से की, भागलपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया और फिर पीएमसीएच से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया। वर्ष 2010 में उन्होंने पीएमसीएच ज्वाइन किया और तब से संस्थान के भीतर एक समर्पित शिक्षक और चिकित्सक के रूप में पहचान बनाई।
बता दें पीएमसीएच को 5400 बेड का मेगा अस्पताल बनाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंशा इसे केवल बिहार ही नहीं, बल्कि देश-दुनिया में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की है। इसके लिए सरकार न सिर्फ भव्य इमारत खड़ी कर चुकी है, बल्कि डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ के खाली पद भरने की तैयारी में भी है।ऐसे में ईमानदार छवि वाले डॉ. राजीव कुमार सिंह को अधीक्षक बनाकर सरकार ने साफ संकेत दे दिया है कि अब पीएमसीएच में सियासत नहीं, सिस्टम चलेगा और मरीजों के इलाज में कोई समझौता नहीं होगा।