Bihar News: क्या आपके पास हैं ये जरूरी कागजात? 1 अगस्त से बिहार में हर गाड़ी की होगी 'छानबीन, पुलिस करेगी पूछताछ
Bihar News: बिहार सरकार अब अपराधियों और ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों पर दोहरी चोट करने जा रही है। ...
Bihar News: बिहार सरकार अब अपराधियों और ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों पर दोहरी चोट करने जा रही है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में सचिवालय स्थित सभाकक्ष में हुई उच्चस्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है कि 1 अगस्त से पूरे राज्य में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। मकसद साफ़ है कानून व्यवस्था की चूलें कसना और अपराधियों की गर्दन पर प्रशासन का शिकंजा कसना।
मुख्य सचिव ने विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक अनुशासन को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। बैठक में खान एवं भूतत्व, राजस्व एवं भूमि सुधार, परिवहन, गृह, खेल, मद्य निषेध, और निबंधन समेत कई विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई।
सभी जिलों में प्रमुख स्थानों पर स्थायी चेकपोस्ट बनाए जाएंगे।सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे।बिना हेलमेट चलने वालों की दोपहिया गाड़ियां जब्त की जाएंगी सिर्फ जुर्माना नहीं!लोक अभियोजकों (पीपी) की कार्यप्रणाली की समीक्षा होगी, ताकि दोषियों को सजा दिलाने में कोई ढील न रहे।
डीएम-एसपी की साझा टीम एक्शन प्लान तैयार करेगी, ताकि ज़िला-स्तर पर निगरानी और क्रियान्वयन सख्त हो।नवादा और शिवहर के डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पहले से ही अपने एक्शन प्लान साझा कर दिए हैं। अब बाकियों से भी उसी तेजी की उम्मीद है। मुख्य सचिव ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून का शिकंजा अब दिखना चाहिए, सिर्फ कागज़ी कार्रवाई से बात नहीं बनेगी।
राज्य की प्रमुख सड़कों पर नियमित वाहन चेकिंग होगी।हेलमेट और कागजात चेकिंग अब रूटीन का हिस्सा बनेगा।सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गड़बड़ी करने वालों पर भी कार्रवाई तय है राशन कार्ड वितरण में पारदर्शिता अनिवार्य होगी।बिहार सरकार का यह कदम अपराध नियंत्रण की दिशा में सुनियोजित और कठोर पहल मानी जा रही है। आने वाले दिनों में यह देखा जाएगा कि ‘ऑपरेशन चेकपोस्ट’ अपराधियों को सड़क से सलाखों तक पहुंचाने में कितना असरदार साबित होता है।