Dular Chand murder case: सीएम नीतीश के शपथ ग्रहण के दिन जेल से बाहर आएंगे अनंत सिंह? कोर्ट में सुनवाई आज, छोटे सरकार ने दायर की जमानत याचिका

Mokama Murder:मोकामा के बाहुबली नेता और नवनिर्वाचित विधायक अनंत सिंह आज जेल से बाहर आएंगे या उन्हें अभी और रातें जेल में ही काटनी होगी? एक ओर जहां आज सीएम नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी तेज है वहीं दूसरी ओर ये सवाल खड़ा हो रहा है कि अनंत..

जेल से बाहर आएंगे छोटे सरकार?- फोटो : social media

 Dular Chand murder case: मोकामा के बाहुबली नेता और नवनिर्वाचित विधायक अनंत सिंह दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में जेल में बंद हैं। जेल में बंद छोटे सरकार ने पटना सिविल कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। आज यानी गुरुवार को उनकी जमानत याचिका को लेकर सुनवाई होनी है। कोर्ट फैसला लेगा कि अनंत सिंह को जमानत मिलती है या नहीं। ऐसे में पूरे राजनीतिक गलियारे में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण वाले दिन अनंत सिंह जेल से बाहर आ पाएंगे या नहीं।

छोटे सरकार ने दायर की याचिका 

जानकारी अनुसार जमानत याचिका में अनंत सिंह ने खुद को राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार बताते हुए दावा किया है कि दुलारचंद यादव की हत्या से उनका कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा लगाए गए आरोप उनकी राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए गढ़े गए हैं। अनंत के मुताबिक, चुनाव प्रचार के दौरान दोनों दलों के काफिले आमने-सामने आने से सिर्फ मौखिक विवाद हुआ था। न कोई साजिश थी, न कोई हमले की योजना। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गोली नहीं, बल्कि भारी चोट पाया गया है।

अनंत सिंह का दावा 

वहीं अनंत सिंह ने कहा कि गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है और उनके पास से कोई हथियार या आपत्तिजनक वस्तु भी बरामद नहीं की गई। फिलहाल वह दुलारचंद हत्याकांड के मुख्य आरोपी के तौर पर बेऊर जेल में बंद हैं। गौरतलब हो कि, 29 अक्टूबर को मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र स्थित बसावनचक में चुनाव प्रचार के दौरान राजद नेता और जनसुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हुई थी। घटना के अगले दिन अनंत सिंह पर आरोप तय हुए और 1 नवंबर की रात उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने 2 नवंबर को कोर्ट में पेश करने के बाद बेऊर जेल भेज दिया। 

मोकामा में जीते अनंत सिंह 

इसी बीच, मोकामा सीट से चुनाव लड़ते हुए अनंत सिंह 28,206 वोटों के अंतर से विधायक बने। उन्होंने 91,416 वोट हासिल किए, जबकि राजद की उम्मीदवार वीणा देवी को 63,210 वोट मिले। अनंत सिंह 2005 से अब तक पांच बार विधायक रह चुके हैं। जिसमें तीन बार जेडीयू, एक बार राजद और एक बार निर्दलीय के रूप में। अनंत सिंह जेल में रहकर निर्दलीय चुनाव भी जीते हैं।