पटना में दुर्गापूजा-दशहरा में घूमने निकलने से पहले देख लें रूट, 2 अक्टूबर तक इन रास्तों पर लगी नो एंट्री,28 मार्गों पर डायवर्जन, भारी वाहनों पर रोक, यहां है पार्किंग
Patna Durga Puja Traffic: शारदीय नवरात्र और दशहरा पर्व पर राजधानी पटना की सड़कों पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और पंडालों तक जाने वाले वाहनों की आवाजाही को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है।...
Patna Durga Puja Traffic: शारदीय नवरात्र और दशहरा पर्व पर राजधानी पटना की सड़कों पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और पंडालों तक जाने वाले वाहनों की आवाजाही को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। यह व्यवस्था 29 सितंबर दोपहर 3 बजे से 2 अक्टूबर रात 10 बजे तक लागू रहेगी।
इस दौरान केवल एम्बुलेंस, आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन, शव वाहन और पासधारक वाहनों को ही छूट दी जाएगी। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बस, ट्रक, ट्रैक्टर, टाटा-407 और अन्य भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वहीं मेट्रो और निर्माण कार्य से जुड़े बड़े वाहनों के परिचालन पर पहले से ही 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रोक लगाई गई है।
यातायात एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि दुर्गापूजा और दशहरा के समय शहर के अलग-अलग हिस्सों में लाखों लोग जुटते हैं। भीड़ के दबाव और पंडालों में श्रद्धालुओं की आवाजाही को देखते हुए यह ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने अपील की कि लोग अनावश्यक पार्किंग से बचें और नियमों का पालन करें, ताकि जाम और अव्यवस्था से राहत मिले।
नेहरू पथ और राजाबाजार फ्लाईओवर क्षेत्र की व्यवस्था
सगुना मोड़ से हवाई अड्डा जाने वाली छोटी गाड़ियां रुकनपुरा और राजाबाजार ओवरब्रिज के नीचे से होकर जगदेव पथ होते हुए बीएमपी मार्ग से जा सकेंगी।
सगुना मोड़ से पूरब हड़ताली मोड़, आयकर गोलंबर की ओर जाने वाले वाहन रुकनपुरा होते हुए राजाबाजार फ्लाईओवर से गुजरेंगे।
दीघा, राजीवनगर और पाटलिपुत्रा की ओर जाने वाले वाहन आशियाना मोड़ से आशियाना-दीघा रोड से होकर पहुंचेंगे।
राजीवनगर से हड़ताली चौक की ओर जाने वाले वाहन अटल पथ और वैकल्पिक मार्ग (रामनगरी मोड़-फ्रेंड्स कॉलोनी रोड-एजी कॉलोनी रोड-आइजीआइएमएस होते हुए) नेहरू पथ से पूरब की ओर जाएंगे।
राजीवनगर/दीघा से सगुना मोड़ जाने वाली छोटी गाड़ियां पुराने पासपोर्ट ऑफिस से मौर्या पथ-अंबेडकर पथ-नेहरू पथ होकर जाएंगी।
हवाई अड्डा जाने वाले वाहनों को अटल पथ का उपयोग करना अनिवार्य होगा।
डुमरा टीओपी की ओर जाने वाले वाहन वहां से हवाई अड्डा रोड, फुलवारी शरीफ व जगदेव पथ होते हुए आगे बढ़ेंगे।
नेहरू पथ से आशियाना नगर, एजी कॉलोनी, समनपुरा जाने वाले वाहन पिलर नंबर 91 से यू-टर्न लेकर जेडी वीमेंस कॉलेज के पास से होकर आइजीआइएमएस-एजी कॉलोनी-आशियाना दीघा रोड से जाएंगे।
हड़ताली चौक से सगुना मोड़ की ओर आने वाले वाहन राजवंशी नगर-चिड़ियाघर होकर नेहरू पथ फ्लाईओवर से गुजरेंगे।
डाकबंगला और कोतवाली क्षेत्र
जीपीओ गोलंबर से उत्तर (बुद्धमार्ग) की ओर व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन्हें जीपीओ से आर ब्लॉक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
डाकबंगला की ओर सभी दिशाओं से वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
डाकबंगला से कोतवाली तक दोनों ओर का मार्ग पूरी तरह सील रहेगा।
पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाली गाड़ियां गोरियाटोली चौक से एग्जीबिशन रोड का इस्तेमाल करेंगी और वापसी भी इसी मार्ग से होगी।
अशोक राजपथ की विशेष व्यवस्था
कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक छोटी गाड़ियों का परिचालन दोनों तरफ से होगा।
कारगिल चौक से गांधी चौक तक दोनों ओर से परिचालन की अनुमति रहेगी।
गांधी चौक से गायघाट तक वन-वे व्यवस्था, यानी वाहन केवल पश्चिम से पूरब की ओर जा सकेंगे। वापसी के लिए बिस्कोमान गोलंबर और जेपी गंगा पथ का प्रयोग करना होगा।
गायघाट से चौक मोड़ होते हुए दीदारगंज तक भी वन-वे व्यवस्था लागू की गई है।
दीदारगंज से आने वाले व्यावसायिक वाहनों को अशोक राजपथ में प्रवेश की अनुमति नहीं, उन्हें न्यू बाईपास होकर जाना होगा।
पश्चिम दरवाजा, पूरब दरवाजा और पटना सिटी चौक से पश्चिम की ओर यातायात वर्जित रहेगा।
खजांची रोड पर आवागमन केवल दक्षिण से उत्तर तक सीमित रहेगा।
मखनियांकुआं रोड पर दक्षिण से अशोक राजपथ की ओर जाने पर रोक होगी। वाहन बाईपास से डायवर्ट होंगे।
गोविंद मित्रा रोड और सब्जीबाग रोड पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
बारीपथ में बाकरगंज मोड़ से मखनियांकुआं रोड तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
नाला रोड से ठाकुरबाड़ी मोड़, दिनकन गोलंबर से मछुआटोली चौक तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
भारी वाहनों पर सख्त रोक
29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक नगर निगम क्षेत्र में बस, ट्रक, ट्रैक्टर, टाटा-407 और अन्य भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मेट्रो और निर्माण कार्य से जुड़े बड़े वाहनों का संचालन बंद रहेगा।
दानापुर से अशोक राजपथ की ओर भारी वाहनों को डायवर्ट कर खगौल और बिहटा के रास्ते वैकल्पिक मार्ग से भेजा जाएगा।
नो पार्किंग जोन
त्योहारों में भीड़ और सुरक्षा के मद्देनज़र कई इलाकों को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इनमें—
गांधी मैदान के चारों ओर
एसपी वर्मा रोड
कोतवाली थाना के पास टाइटन मोड़ से सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ तक
पटना म्यूजियम के चारों ओर का क्षेत्र शामिल है।
पार्किंग स्थल
छोटी और दोपहिया गाड़ियों के लिए अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है—
फ्रेजर रोड (स्वामीनंदन तिराहा तक और आकाशवाणी से जेपी गोलंबर तक)
वीरचंद पटेल पथ की सर्विस लेन
जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक चौराहा तक का क्षेत्र
सिन्हा लाइब्रेरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति तक की सड़क
पटना साइंस कॉलेज मैदान और पटना कॉलेज मैदान
पटना सिटी क्षेत्र में सिटी स्कूल चौक, मंगल तालाब के पास और पटना साहिब स्टेशन सामने की जमीन
दुर्गापूजा और दशहरा के दौरान राजधानी की सड़कों पर सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने पुख्ता तैयारियां की हैं। ट्रैफिक डायवर्जन, भारी वाहनों पर प्रतिबंध, नो पार्किंग जोन और पार्किंग स्थलों की स्पष्ट व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालु और आम नागरिक यदि सहयोग करें तो इस बार भी त्योहार का आनंद बिना जाम और अव्यवस्था के लिया जा सकेगा।