Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों की ट्रांसफर -पोस्टिंग से जुड़ी बड़ी खबर, इतने दिनों में 1.70 लाख शिक्षकों का होगा ट्रांसफर, तैयारी पूरी...

Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षा विभाग ने बताया कि 1.70 लाख शिक्षकों का ताबदला किस दिन पूरा होगा। पढ़िए आगे....

Bihar Teacher Transfer
इतने दिनों में शिक्षकों का हो जाएगा तबादला- फोटो : social media

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया जा रहा है। शिक्षा विभाग बड़े स्तर पर शिक्षकों का ताबदला कर रहा है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार आने वाले 60 दिनों में शिक्षा विभाग कुल 1.70 लाख शिक्षकों का ताबदला करेगा। इसके लिए 16 सदस्यीय टीम शिक्षकों के दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। जिसमें उनके प्रमाणपत्र, नियुक्ति पत्र, जिलों से एनओसी और ट्रांसफर के कारण शामिल हैं।

अब तक 20 हजार से अधिक शिक्षकों का हुआ तबादला 

अब तक 20,034 शिक्षकों का तबादला किया जा चुका है। इनमें 760 कैंसर पीड़ित, 2,579 गंभीर बीमारियों से ग्रस्त शिक्षक, 2,151 ऐसे शिक्षक जिनकी पत्नी दूर है और 7,351 ऐसी शिक्षिकाएं जिनके पति अलग जिले में हैं ये शामिल हैं। विशेष प्राथमिकता के तहत पटना से बाहर जाने वाले शिक्षकों का तत्काल ट्रांसफर किया जा रहा है, जबकि पटना में पोस्टिंग की चाह रखने वालों को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है। खाली सीटों के अनुसार कैटेगरी के हिसाब से पोस्टिंग की जाएगी।

12 शिफ्ट में की जा रही ट्रांसफर

पटना और इसके आसपास के जिलों जैसे वैशाली, जहानाबाद, अरवल और नालंदा में ट्रांसफर के लिए 40,000 से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किया है। इनमें से 15,000 शिक्षक सीधे पटना में ट्रांसफर के इच्छुक हैं। पटना में ट्रांसफर की प्रक्रिया 12 शिफ्टों में की जा रही है, जिसमें अब तक 5 शिफ्टों में 20,034 शिक्षकों का ट्रांसफर पूरा हो चुका है।

रिक्त सीटों की जानकारी मांगी

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को निर्देश दिया है कि वे संबंधित स्कूलों में रिक्त सीटों की सूची जल्द से जल्द भेजें। इन्हीं रिक्तियों के आधार पर शिक्षकों को विकल्प के रूप में जिला और ब्लॉक आवंटित किए जाएंगे। अगर चुने गए ब्लॉक में सीट उपलब्ध नहीं होगी, तो शिक्षक को पास के अन्य ब्लॉक में पोस्टिंग दी जाएगी।

शिक्षक के लिए कोड अलॉट 

ट्रांसफर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए हर शिक्षक को एक कोड अलॉट किया गया है। जिसमें उनका नाम, पता और स्कूल की जानकारी शामिल है। इन्हीं विवरणों के आधार पर ट्रांसफर किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि अब तक करीब 20 हजार शिक्षकों का ट्रांसफर पूरा हो चुका है, जबकि शेष आवेदनों की जांच प्रक्रिया जारी है। जांच पूरी होते ही चरणबद्ध तरीके से सभी शिक्षकों की ट्रांसफर और पोस्टिंग की जाएगी।

Editor's Picks