Bihar Election - वोट काउंटिंग से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, इस विधानसभा के रिटर्निंग अफसर को मतगणना ड्यूटी से हटाया, जानें पूरा मामला
Bihar election - चुनाव आयोग ने सासाराम जिले के स्ट्रांग रूम में हुई घटना के मामले में एक्शन लेते हुए चेनारी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर को तुरंत प्रभाव से बदल दिया है।
Patna - बिहार चुनाव के वोट काउंटिंग में अब सिर्फ कुछ घंटे बाकी है। इसी बीच चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने सासाराम जिले के स्ट्रांग रूम में हुई घटना के मामले में एक्शन लेते हुए चेनारी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर को तुरंत प्रभाव से बदल दिया है। चेनारी के निर्वाची पदाधिकारी ललित भूषण रंजन को हटाकर वहां जफर हसन को लगाया गया है।
चुनावी ड्यूटी से किया अलग
गुरुवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने रोहतास के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को आज ही शाम 4 बजे से आदेश का पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही, डीएम से कहा गया कि ललित भूषण रंजन को बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना सहित सभी निर्वाचन कार्यों से अलग रखा जाए।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि सासाराम में बुधवार देर रात ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप में प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों ने तकिया बाजार समिति के गेट पर जमकर हंगामा किया था। प्रत्याशियों का आरोप था कि जिस स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम सील करके रखी गई हैं, वहां के अंदर एवं गेट के कैमरा को बंद कर दिया गया। इसी बीच, एक ट्रक बाजार समिति परिसर में घुस गया। करीब 3 घंटे बाद वह बाहर आ रहा था तो उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों ने उसे रोक दिया। प्रत्याशियों ने सवाल किया कि बिना जांच किए ट्रक को काउंटिंग सेंटर पर क्यों ले जाया गया और सीसीटीवी कैमरे क्यों बंद किए गए।
रात में ही पहुंचे सभी सीटों के प्रत्याशी
इसके बाद चेनारी समेत रोहतास जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश प्रत्याशी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। देर रात करीब ढाई बजे भारी संख्या में पुलिस फोर्स वहां पहुंची और लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया गया।
चेनारी विधानसभा का था ट्रक
बताया जा रहा है कि जो ट्रक बाजार समिति स्थित काउंटिंग सेंटर परिसर में घुसा था, वो चेनारी विधानसभा से संबंधित था। इसके बाद रोहतास की डीएम उदिता सिंह ने इस मामले पर चेनारी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी (रिटर्निंग अफसर) ललित भूषण रंजन से स्पष्टीकरण मांगा।
डीएम ने अपने बयान में कहा कि ट्रक में खाली बॉक्स रखे हुए थे। उन्होंने ट्रक में ईवीएम होने के आरोप को खारिज कर दिया। डीएम उदिता सिंह ने बताया की कल रात हम लोगों को सूचना प्राप्त हुआ कि EVM से भरा ट्रक बाजार समिति में घुसने की सूचना प्राप्त हुई। तो हम लोगों के द्वारा तुरंत बाजार समिति में पहुंचकर जांच किया गया तो देखा गया कि एक ट्रक बाजार समिति में है 759 में ट्रक घुसा हुआ है इसके बाद ट्रक की जांच की गई। लॉग बुक एंट्री किया गया था।
और पुलिस के द्वारा भी ट्रक को जांच की गई थी। और उसमें लिखा गया था कि खाली बक्सों से भरा एक ट्रक है। और डीएम उदिता सिंह ने बताया कि प्रत्याशी एवं काफी संख्या में समर्थक भी थे उन सबके सामने ट्रक को खोला गया और जांच किया गया और हर एक डब्बा खोला गया तो सभी डब्बा खाली पाया गया एवं इसका लाइव वीडियो ग्राफी भी कराया गया। और पूरी तरह से ट्रक को जांच भी किया गया। जांच करने के बाद ट्रक को पुनः बाजार समिति में रख दिया गया है।