Patna news: दिवाली पर पटना के दो पॉश इलाकों में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने समय रहते पाया नियंत्रण

सबसे पहले डाक बंगला चौराहा स्थित हरि निवास कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स की दूरी माले में लैपटॉप की दुकान में अचानक धुआँ उठने की सूचना मिली। इस पर अग्निशमन विभाग तत्काल सक्रिय हो गया।...

दिवाली पर पटना के दो पॉश इलाकों में लगी आग- फोटो : reporter

Patna news: राजधानी पटना में दीपावली के त्यौहार पर दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाओं ने अलर्ट मचा दिया। सबसे पहले डाक बंगला चौराहा स्थित हरि निवास कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स की दूरी माले में लैपटॉप की दुकान में अचानक धुआँ उठने की सूचना मिली। इस पर अग्निशमन विभाग तत्काल सक्रिय हो गया।

अग्निशमन विभाग के कमांडेंट रितेश पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही डाक बंगला चौराहा पर तैनात एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद कुल पांच दमकल गाड़ियों ने हाई ड्रॉलिक का इस्तेमाल करते हुए दुकान का शटर तोड़कर आग पर समय रहते काबू पा लिया। आग लगने का कारण प्रारंभिक जांच में दीपावली के दिन दुकान बंद करने के समय जलाए गए दीपक या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में शॉर्ट सर्किट होने की संभावना बताई जा रही है। विभाग ने बताया कि आग से दुकान में आंशिक नुकसान हुआ है, लेकिन किसी मानव हानि की सूचना नहीं है।

दूसरी घटना करबिगहिया थाना क्षेत्र में एक कबाड़ी की दुकान में हुई। बताया गया कि पटाखों की चिंगारी से आग फैल गई, लेकिन फायर फाइटर्स की टीम ने चंद मिनटों में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। घनी आबादी वाले इलाके में यह हादसा बड़े नुकसान से बच गया।

पटना अग्निशमन विभाग ने दीपावली के मौके पर विशेष सतर्कता बरती। पटाखों और दीयों से होने वाली आग की घटनाओं को देखते हुए अस्पतालों और सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया। विभाग ने कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर सड़कों और संभावित खतरे वाले इलाकों में तैनाती बढ़ा दी थी। इसका नतीजा यह हुआ कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और रिकॉर्ड समय में आग पर काबू पा लिया गया।

कमांडेंट रितेश पांडे ने नागरिकों से अपील की है कि दीपावली के दौरान बिजली के उपकरणों और दीपक जलाने में सावधानी बरतें। पटाखों के इस्तेमाल में बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि “हमारी प्राथमिकता यह है कि किसी के खुशियों में खलल न पड़े और पटना सुरक्षित रहे।”

इस प्रकार, दीपावली के त्यौहार पर ही आग की दो घटनाओं में समय पर फायर फाइटर्स की कार्रवाई ने बड़े हादसों को टाल दिया। पटना में रह रहे लोग राहत की सांस ले सकते हैं कि शहर के अग्निशमन विभाग ने अपनी तत्परता साबित की।

रिपोर्ट- अनिल कुमार