Patna News: पटना में कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, घंटों धू-धूकर जलता रहा ढेर, इलाके में मचा हड़कंप

Patna News: पटना के कबाड़ी दुकान में भीषण अगलगी की घटना घटी। आग पर काबू पाने में करीब 3 घंटे लगे। घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

Patna News
Patna News: कबाड़ की दुकान में भीषण आग- फोटो : reporter

पटना से सटे बख्तियारपुर में कबाड़ी दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पूरा मामला बख्तियारपुर पुरानी बाईपास स्थित एक कबाड़ी दुकान का है। आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते देखते कबाड़ का पूरा ढेर आग की भेंट चढ़ गया और कबाड़ में रखा प्लास्टिक,गत्ता समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। 

अगलगी की तेज लपट देख आसपास के घरों में रह रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी बख्तियारपुर थाने को दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बख्तियारपुर थाने की पुलिस ने आग की भयावह स्थिति को देखते हुए फायर टीम को सूचना दिया। इसके बाद बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़ अनुमंडल और जिला से पहुंची दमकल की टीम 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं अगलगी की घटना को लेकर पूछे जाने पर बाढ़ अनुमंडल अग्निशमन अधिकारी बिंदु बैठा ने बताया कि बख्तियारपुर में एक कबाड़ी दुकान में आग लगा था। जिसपर काबू पा लिया गया। कबाड़ी दुकान में आग बीड़ी सिगरेट पीकर फेंके के कारण लगना प्रतीत होता है।



 बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks