Bihar Vidhansabha Winter Session : 18वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र की कार्यवाही शुरु, प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण ने सबसे पहले इनको दिलाया शपथ
Bihar Vidhansabha Winter Session : 18वीं बिहार विधानसभा क्षेत्र की कार्यवाही जारी है। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण सभी सदस्यों को शपथ दिला रहे हैं।
Bihar Vidhansabha Winter Session : 18वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही शुरु हो गई है। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। पहले दिन की कार्यवाही जारी है। प्रोटेम स्पीकर सदन को संबोधित कर रहे हैं। 243 सदस्य शपथ ले रहे हैं। सबसे पहले डिप्टी सीएम और तारापुर से नव निर्वाचित विधायक सम्राट चौधरी ने शपथ ली। सम्राट चौधरी के बाद लखीसराय से नव निर्वाचित विधायक बने विजय सिन्हा ने शपथ ली।
सीएम नीतीश तेजस्वी में इशारों में बात
सम्राट चौधरी ने शपथ ली। उसके बाद तेजस्वी ने अपनी सीट पर खड़े होकर उनका अभिवादन किया। तेजस्वी ने सम्राट चौधरी से हाथ मिलाया। शपथ लेने के बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के पैर छुए। वहीं विपक्ष के नेता तेजस्वी से गले मिले। सीएम और तेजस्वी के बीच इशारों में बात हुई।
शपथ ग्रहण समारोह शुरु
विजय सिन्हा के बाद विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडे, लेसी सिंह, नितीन नवीन, रामकृपाल यादव, सुनील कुमार, मोहम्मद जमां खान, संजय सिंह, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, श्रेयसी सिंह, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह, प्रेम कुमार ने शपथ ली। पहले मंत्रीगण शपथ ले रहे हैं जिसके बाद अन्य नव निर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे। बता दें कि, सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं। विधानसभा सचिव क्रम से नाम पुकार रहीं हैं।