Patna auto strike: पटना में नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा, चालकों ने इस वजह से किया हड़ताल का ऐलान
पटना में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है....
Patna auto strike: पटना जंक्शन सर्किल में आज से भाड़े वाली गाड़ियों (ऑटो और ई रिक्शा) की एंट्री पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी, जिससे आम जनता और चालकों दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। इस फैसले के विरोध में पटना जिला ऑटो-ई रिक्शा संघ के सदस्य और अन्य चालकों ने सड़क पर उतरकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव ने बताया कि “आज हमने जिला प्रशासन के फैसले के खिलाफ अपने ऑटो और ई रिक्शा खुद से बंद रखने का निर्णय लिया है। पुलिस प्रशासन के इस कदम से सिर्फ चालकों नहीं, आम राहगीर भी परेशान हैं। हमारी रोज़ी-रोज़गार पर गहरा असर पड़ा है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी।”
सूत्रों के अनुसार, रविवार को पटना कमिश्नर, SSP पटना और ट्रैफिक SP ने पटना जंक्शन के आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया और इसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करने का आदेश जारी किया गया। प्रशासन ने भाड़े वाली गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी, जिससे कई चालकों को अपने रोज़ाना के काम में बाधा का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारी चालकों ने सड़क पर बैठकर “हमारी रोज़ी छीनने वाले प्रशासन के खिलाफ हड़ताल जारी रहेगी” जैसे नारे लगाए। न केवल ट्रैफिक जाम बढ़ गया, बल्कि सामान्य राहगीरों को भी आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन संघ के नेताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे सड़कों पर आंदोलन जारी रखेंगे। इस बीच प्रशासन और संघ के बीच बैठक की संभावना बनी हुई है, ताकि पटना जंक्शन के आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया जा सके और आम जनता को राहत मिल सके।